प्रथम गुप्त नवरात्रि के दिन काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए भक्तों की लगी भीड़
First Gupta Navratri
दीप मेडिकोज ने लगाया भंडारा
कालका 10 फरवरी ( कोमल रमोला ): First Gupta Navratri: गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिन काली माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई दूर-दूर से भक्तजन अपनी मन्नत मांगने के लिए मंदिर में शीश झुकानेआये . इस क्षेत्र के कई गांव वासियों की कुलदेवी होने के कारण हर नवरात्रि में यहां पर भारी भीड़ लगी रहती है शनिवार से गुप्त नवरात्रि शुरू हो गए हैं जिस कारण हर भगत अपनी मनोकामना मांगने के लिए मंदिर में आते हैं वैसे भी आज शनिवार का दिन था और आमतौर पर शनिवार को भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है संयोग से आज गुप्त नवरात्रि भी शुरू हो गई इसलिए भीड़ पहले से अधिक भीड़ बढ़ गई मंदिर प्रशासन ने भी इस अवसर पर भीड़ को और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के पूरे इंतजाम कर रखे थे कई बार जाम की स्थिति बनी रही. इस गुप्त नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाता है इसी कड़ी में कालका के दीप मेडिकोज के नितिन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया उन्होंने कहा कि माता सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और आज पहला गुप्त नवरात्र था और हमारी मनोकामनाएं माता पूरी करती रहती हैं इस अवसर पर हमने भंडारे का आयोजन करवाया ताकि सभी लोगों को माता का प्रसाद मिल सके क्योंकि दूर-दूर से लोग आज यहां माता की पूजा अर्चना करने आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं
यह पढ़ें:
हरियाणा के 13 एचपीएस अधिकारी बनेंगे आईपीएस, मुख्य सचिव ने क्लीयर किया इंटीग्रेटी सर्टीफिकेट