कानपुर में वैन चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, अचानक खत्म हो गया पेट्रोल! जाने फिर क्या हुआ

कानपुर में वैन चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, अचानक खत्म हो गया पेट्रोल! जाने फिर क्या हुआ

Kanpur: Stolen Van ran out of Petrol

Kanpur: Stolen Van ran out of Petrol

Kanpur: Stolen Van ran out of Petrol: जब किस्मत साथ नहीं देती तो चोरों को भी लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ कानपुर में, जहां चोर एक वैन चुराकर भाग रहे थे. रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया तो किसी तरह धक्के मारकर उसे पेट्रोल पंप तक ले गए. पेट्रोल पंप तक वैन तो पहुंच गई, लेकिन देने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में चोरों की पूरी योजना फेल हो गई और वे वैन को छोड़कर फरार हो गए.

घटना बुधवार की रात की है. एक एक्सीडेंट की वजह से पुलिस गश्त पर थी. इस कारण बदमाश वैन को धक्का देकर कहीं भागने की हिम्मत नहीं कर पाए. कार सवार बदमाशों ने पहले जहांगीराबाद में एक जूते की दुकान में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें कुछ खास नहीं मिला. फिर उन्होंने पास खड़ी नन्हें नाम के एक व्यक्ति की ईको वैन चुरा ली.

चोरों के पास नहीं थे पेट्रोल के पैसे

चोर वैन लेकर हाईवे की तरफ भागे, लेकिन थोड़ी ही दूर जाने पर वैन का पेट्रोल खत्म हो गया. पेट्रोल खत्म होने के बाद चोर वैन को धक्का मारते हुए पतारा स्थित एक पेट्रोल पंप तक ले गए. वहां पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पेट्रोल देने से पहले पैसे की मांग की, लेकिन चोरों के पास पैसे नहीं थे. वे पहले पेट्रोल भरवाना चाहते थे, लेकिन पंप कर्मी ने पैसे की मांग की तो चोरों ने वैन वहीं छोड़ दी और फरार हो गए.

पुलिस की गश्त से डरकर भागे चोर

जब पेट्रोल पंप मालिक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, उस रात पतारा में एक दुर्घटना हो गई थी, जिससे पुलिस को गश्त बढ़ानी पड़ी थी. यही कारण था कि चोरों की योजना सफल नहीं हो पाई. चोरों के पास एक और विकल्प था कि वे बिना पेट्रोल भरवाए वैन को धक्का देकर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाते और फिर पैसे का इंतजाम करके पेट्रोल भरवाते.

पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.