अपराधी हुए बेलगाम,सरकार किसानों को तूड़ी बेचने पर लगा रही 144: कुंडू
अपराधी हुए बेलगाम,सरकार किसानों को तूड़ी बेचने पर लगा रही 144: कुंडू
25 लाख बेरोजगारों के भविष्य से खेल रही सरकार
शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस से लेकर अनेक विभागों में लाखों पद रिक्त क्यों
चंडीगढ़, 25 अप्रैल। जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती जा रही बेरोजगारी से तंग आकर युवा अपराध की राह पर निकल पड़ा है। संगीन वारदातें अंजाम देते हुए अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और सरकार क्राइम कंट्रोल करने की बजाय किसानों को तूड़ी बेचने से रोकने के लिए धारा 144 लगा रही है।
सोमवार को चंडीगढ़ स्थित एमएलए होस्टल में पत्रकारों से बातचीत में कुंडू ने कहा कि प्रदेश में हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी रत्ती भर भी परवाह नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य तथा पुलिस से लेकर अनेक विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं लेकिन उन पर स्थाई भर्ती करने की वर्तमान सरकार की कोई नियत ही नहीं है। सरकार सिर्फ ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने में जुटी हुई है जिसका खामियाजा प्रदेश के नौजवानों को मौत के कुओं में उतरकर अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।
कुंडू ने कहा कि प्रदेश में करीब पच्चीस लाख नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं लेकिन सरकार स्थाई भर्तियां नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 30 हजार से अधिक पद रिक्त हैं और स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार से भी अधिक, इसी प्रकार से पुलिस महकमे में हजारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां ना करके अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। खाद की कमी के चलते किसानों को गेहूं की कम पैदावार होने का नुकसान उठाना पड़ा है लिहाजा सरकार को 500 प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को बोनस देना चाहिए।
कुंडू ने कहा कि एक साजिश के तरह बड़े स्कूलों में मर्ज करने की आड़ लेकर प्राथमिक स्कूलों को बंद करके प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। नियम 134ए एवं आरटीई को लेकर भी सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कुंडू ने साफ कहा कि गरीब के बच्चों को शिक्षित करना इस सरकार की प्राथमिकता ही नहीं है