क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने एसी कंप्रेशर चोरी करने के मामले में गिरोह के तीन आरोपियों को किया काबू
AC compressor Theft
6 ऐसी कंप्रेशर बरामद। पकड़े गए आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। AC compressor Theft: यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाले क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने शहर में आतंक मचाने वाले एसी कंप्रेशर चोरी करने के मामले में गिरोह के तीन शातिर आरोपियों का भंडाफोड़ किया है। वैसे तो इंस्पेक्टर राजीव कुमार को थाना 17 का प्रभारी लगाया गया है। उन्होंने शनिवार को जाते जाते एसी कंप्रेशर चोरी करने वाले शातिर आरोपियों का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 6 कंप्रेसर चोरी के बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने ट्राइसिटी में करीब 30 वारदातें भी कबूली है। आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने और भी जानकारियां हासिल करनी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले साढे 18 साल के करण, हरियाणा के जिला पंचकूला के रहने वाले 32 वर्षीय वरिंदर और पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 34 वर्षीय चमकौर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को शनिवार गुप्त सूचना मिली थी कि थाना 3 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से चार एसी कंप्रेशर चोरी करने वाले आरोपी बहलाना स्थित सीआरपीएफ बैरियर के पास सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और क्राइम ब्रांच पुलिस के एसपी केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 6 एसी कंप्रेशर आउटर यूनिट बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पता चला है कि आरोपी शख्स ने बताया कि उन्होंने ट्राईसिटी के अलग-अलग इलाकों से 30 से ज्यादा एसी आउटर यूनिट चुराए है।
क्या था मामला (what was the matter)
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 9 बैंक के ब्रांच मैनेजर मनमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात 22 / 23 मई की देर रात को चार एसी कंप्रेशर आउटर यूनिट चोरी कर ले गया था । जब उन्होंने अगले दिन देखा तो एसी कंप्रेशर गायब थे। जिसकी सूचना तुरंत थाना तीन पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जबकि मामले को क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने मामले को जाते-जाते सुलझा लिया है।
इंस्पेक्टर राजीव कुमार अब थाना 17 के होंगे प्रभारी (Inspector Rajeev Kumar will now be in charge of police station 17)
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने सेक्टर 11 स्थित क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर अपने कार्यकाल समय में कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया है। जिसमें शराब, नशीले पदार्थों की तस्करी के अलावा अपराधिक वारदातों जिसमें घरों में चोरी, वाहन चोरी, स्नैचिंग, और अन्य वारदातों को सुलझाते हुए शातिर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। और अलग अलग मामले में भारी मात्रा में रिकवरी भी की।
यह पढ़ें:
भारी मात्रा में लोग करते है 108 एम्बुलेंस को अनवांटेड कॉल
पुलिस ने कुछ ही घंटों में एरिया से पर्स लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया