क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले दो आरोपी तस्करों को किया काबू

Crime Branch Police Arrested two Accused Smugglers
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से आईस,कोका बॉक्स और हेरोइन बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Crime Branch Police Arrested two Accused Smugglers: यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।आए दिन पुलिस आरोपियों की धरपकड़ भी कर रही है।वही क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के जिला करनाल के रहने वाले 19 वर्षीय धर्मज्ञ त्रिपाठी और 32 वर्षीय प्रशांत मुरारे के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी धर्मज्ञ त्रिपाठी के कब्जे से 13.71 ग्राम आईस,30 कोका बॉल्स15.38 ग्राम और हेरोइन 13.77 ग्राम और आरोपी प्रशांत के कब्जे से 18 कोका बॉल्स जिसका नेट वेट 08.81 ग्राम, हेरोइन 09.97 ग्राम नेट वेट बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच के एएसआई पवन कुमार अपनी टीम के साथ 10 फरवरी को समय करीब 7 बजकर 55 मिनट पर पैट्रोलिंग कर रहे थें। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 36 स्थित गार्डन ऑफ फ्रेगरेंस के पास पहुंची तो व्यक्ति सफेद रंग की पॉलीथिन थैली लेकर डहलिया गार्डन की पार्किंग की ओर आया।पुलिस पार्टी को देखकर उसने भागने की कोशिश की। शक के आधार पर एएसआई पवन कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ धर्मज्ञ त्रिपाठी को सफेद रंग की पॉलीथिन थैली के साथ गिरफ्तार किया।शक के आधार पर तलाशी के दौरान आरोपी धर्मज्ञ त्रिपाठी के कब्जे से सफेद रंग की पॉलीथिन थैली से 13.71 ग्राम शुद्ध वजन आईसीई बरामद किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान आरोपी धर्मज्ञ ने खुलासा किया कि उसने जीरकपुर स्थित फ्लैट में कोका बॉल्स, हीरोइन/स्मैक छिपा रखी है। और वह इन नशीले पदार्थ को बरामद करने में मदद करेगा। इस फ्लैट की तलाशी के दौरान 30 कोका बॉल्स शुद्ध वजन 15.38 ग्राम और हीरोइन/स्मैक शुद्ध वजन 13.77 ग्राम बरामद किया गया और इस मामले में यू/एस 21 एनडीपीएस एक्ट जोड़ा गया। पहले पकड़े गए आरोपी के खुलासे और आगे की जांच पर आरोपी प्रशांत मुरारे को पुलिस ने 11 फरवरी को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। बाद में जांच के दौरान आरोपी प्रशांत मुरारे के कब्जे से जीरकपुर स्थित फ्लैट से 18 कोका बॉल्स वजन 08.81 ग्राम और हीरोइन/स्मैक वजन 09.97 ग्राम बरामद मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए दोनो दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
काम करने का तरीका: -
पुलिस के मुताबिक धर्मज्ञ त्रिपाठी और प्रशांत मुरारे कम कीमत पर ड्रग्स खरीदकर बेचते थे।लाभ के लिए इसे ट्राइसिटी में ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा था।