क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब की बिक्री करनें वालें आरोपी को किया काबू
क्राईम ब्रांच नें अवैध शराब की बिक्री करनें वालें आरोपी को किया काबू
अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 27 जनवरी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान करणजीत पुत्र श्री राम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
कल दिनांक 27 जनवरी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए मार्किट सैक्टर 16 पंचकुला में मौजूद थी तभी मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित कर्णजीत उर्फ कर्ण जो कि सैक्टर 17 पंचकूला का रहनें वाला है और अवैध रुप से शराब बेचनें का कार्य करता है जिस बारें पुलिस नें सूचना प्राप्त करकें आरोपी को राजीव कालौनी सैक्टर-17 पंचकूला सें अवैध 96 पव्वें शराब देसी के बरामद कियें गयें और आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करकें आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी को गिरफ्तार करकें पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।