क्राईम ब्रांच 19 नें दो पर्स स्नैचर को लिया रिमांड पर
क्राईम ब्रांच 19 नें दो पर्स स्नैचर को लिया रिमांड पर
--दोनो स्नैचर को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
पचंकूला 27 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निरिक्षक निर्मल सिह के नेतृत्व में स.उप.नि. प्रदीप कुमार के द्वारा दिनांक 17 मार्च 2022 को सेक्टर 09 की मार्किट में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दो स्कूटी सवार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हिमांशु कपुर पुत्र राजेश कपुर वासी शक्ति नगर डेरा बस्सी जिला मौहाली तथा गौरव पुत्र ओमप्रकाश वासी सेक्टर 09 डी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता चचंल वासी सेक्टर 21 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मार्च 2022 को सेक्टर 09 मार्किट की तरफ से वह अपनें घर पर जा रही थी तभी सेक्टर 10 की ट्रैफिक लाईट पर जैसे ही रुकी तो पीछें दो स्कूटी सवार लडको आयें और हाथ में से पर्स छिन्नकर भाग गये जिसमें पैसें मोबाईल व अन्य समान था । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379- ए. भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौराने तफतीश उफरोक्त मामलें में गहनता से तकनीकी सहायत से तफतीश करते हुए पर्स स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।