क्रिकेटर राहुल चाहर नौ मार्च को करेंगे शादी: गोवा में मंगेतर ईशानी के साथ लेंगे सात फेरे, आगरा में रिसेप्शन
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

क्रिकेटर राहुल चाहर नौ मार्च को करेंगे शादी: गोवा में मंगेतर ईशानी के साथ लेंगे सात फेरे, आगरा में रिसेप्शन

क्रिकेटर राहुल चाहर नौ मार्च को करेंगे शादी: गोवा में मंगेतर ईशानी के साथ लेंगे सात फेरे

क्रिकेटर राहुल चाहर नौ मार्च को करेंगे शादी: गोवा में मंगेतर ईशानी के साथ लेंगे सात फेरे, आगरा में र

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर 9 मार्च को गोवा में फैशन डिजाइनर इशानी जौहर के साथ सात फेरे लेंगे। दोनों ने दो साल पहले जयपुर में सगाई की थी। दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। शादी में कई खिलाड़ियों को इनवाइट किया गया है।

राहुल चाहर के परिवार वाले डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा रवाना हो गए हैं। दोनों की शादी की रस्में मंगलवार से वेस्ट गोवा स्थित होटल में शुरू होंगी। मेहंदी की रस्म मंगलवार शाम को होगी। बुधवार दोपहर को हल्दी की रस्म होगी और शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात में अन्य रस्में होंगी और शादी के बाद 12 मार्च को आगरा के एक होटल में रिसेप्शन होगा. भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका सीरीज में व्यस्त है। गोवा के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े कई खिलाड़ियों और दिग्गजों के आगरा में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है. राहुल चाहर के चचेरे भाई क्रिकेटर दीपक चाहर सीधे गोवा पहुंचेंगे.

आपको बता दें कि 22 साल के राहुल चाहर ने भारत के लिए अब तक एकमात्र वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 54 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने यह मैच 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था और इसके बाद उन्हें अभी तक वनडे टीम में मौका नहीं मिला है। वहीं, उन्होंने 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है। राहुल चाहर भी साल 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने इस लीग में अब तक 42 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर चार विकेट रहा है।