क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची जान
Praveen Kumar Accident
Praveen Kumar Car Accident: भारतीय गेंदबाजी कमान की धार रह चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनकी कार में उनका बेटा भी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक ये मंगलवार को एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा मंगलवार की रात तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात ये रही कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.
जानकारी के मुताबिक जिस कैंटर से प्रवीण कुमार की कार की टक्कर हुई है, उसके ड्राइवर को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पांडव नगर से गुजर रहे थे, तभी उनकी लैंड रोवर डिफेंडर कार कैंटर से टकरा गई.
ढाई करोड़ की डिफेंडर में थे प्रवीण कुमार (Praveen Kumar was in the defender of two and a half crores)
बताया जा रहा है कि ये हादसा सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे पर हुआ. जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिसिया दस्ता वहां पहुंचा और मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंटर के ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया. प्रवीण कुमार की जो कार हादसे का शिकार हुई है, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है.
प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बूते भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान में कई बड़ी जीत हासिल की हैं. प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
एक साल में दूसरे क्रिकेटर का एक्सिडेंट (Another cricketer's accident in a year)
एक साल में ये भारतीय क्रिकेटर्स का दूसरा भयानक एक्सिडेंट है. प्रवीण कुमार से पहले लगभग एक साल पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर- बल्लेबाज रिषभ पंत का भी एक भयानक रोड एक्सिडेंट हुआ था. पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाई वे पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पंत को काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है. अभी भी वो चोटों से रिकवर कर रहे हैं.
यह पढ़ें: