क्रिकेट विश्व कप फाइनल: मोहाली में शुभमन गिल की सफलता के लिए मांगी दुआएं
- By Vinod --
- Saturday, 18 Nov, 2023
Cricket World Cup Final
Cricket World Cup Final- मोहाली। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टीम की सफलता के लिए पूरे देश में प्रार्थनाओं का दौर जारी है, वहीं मोहाली के लोग भी अपने लाडले शुभमन गिल की सफलता के लिए दुआ मांग रहे हैं।
शुभमन के पिता लखविंदर सिंह गिल ने खास बातचीत में कहा कि भारतीय टीम इस समय बढय़िा प्रदर्शन कर रही है। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का कभी एक खिलाड़ी चलता है तो कभी दूसरा। भारत की टीम एकजुट होकर खेल रही है। उनकी यही एकजुटता उन्हें जीत दिलाएगी।
बेटे का हौसला बढ़ाने गए हैं अहमदाबाद: लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे शुभमन गिल से भी बहुत उम्मीदें हैं और वाहेगुरु इस 11वें मैच में टीम को जीत जरूर दिलाएंगे। वह मैच में बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए पत्नी कीरत गिल, बेटी शहनील गिल और उसके दो दोस्तों कुंवरजीत सिंह और खुशप्रीत सिंह के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
विश्व कप मैच का सोसाइटी के लोगों को बेसब्री से इंतजार: सोसाइटी में रहने वाले शुभमन गिल की पारी देखने के लिए सोसाइटी के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। उनकी सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोग मैच देखने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। वहीं सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस बार का संडे काफी मजेदार रहने वाला है। उन्हें टीम के साथ ही शुभमन गिल से बहुत उम्मीदें हैं। उनका कहना है कि शुभमन उनके बीच ही रहा है और काफी मददगार स्वभाव का है। वह हर किसी की मदद करता है। अब वह टीम को जिताने में भी पूरी मदद करेगा।
पंचकूला में वल्र्डकप फाइनल को लेकर दीवानगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर पंचकूला में फैंस में जबरदस्त दीवानगी है। शनिवार को यहां 11 घंटे चलने वाला हवन शुरू हुआ। इसमें भारत की जीत की कामना को लेकर आहूति डाली जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मैच को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। हरियाणा के पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फार्मा कंपनी के डायरेक्टर और इम्प्लॉइज द्वारा भारत की जीत के लिए हवन यज्ञ किया जा रहा है। यह हवन यज्ञ एक-दो नहीं बल्कि 11 घंटे लगातार चलेगा। लगातार 11 घंटे तक विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए कामना की जाएगी।
इसके अलावा पंचकूला शहर में कई जगह बड़ी स्क्रीन पर फाइनल मैच दिखाने की तैयारी की गई है। कई रेस्टोरेंट और होटल्स वगैरह में भी फैंस के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने की तैयारी की गई है।
फार्मा कंपनी के सभी कर्मचारी चेहरे पर तिरंगा झंडा लगाकर और हाथों में भारतीय क्रिकेटर के चित्र व तिरंगा झंडा लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हौसला अफजाई कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि इस बार भारतीय क्रिकेटर्स की अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत विश्व कप फाइनल में भारत जीत हासिल करेगा। 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत फाइनल मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार इंडिया के सभी खिलाड़ी चाहे वह बैट्समैन हो या फिर बॉलर, सभी अच्छा परफॉर्म करेंगे और देश की झोली में विश्व कप डालेंगे। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि वह कल के फाइनल मैच को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। सारा काम का छोडक़र वह कल के फाइनल मैच देखेंगे। पूरा देश यही कामना कर रहा है क भारत विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप अपने नाम करें।