Cricket World Cup: 'विश्व कप' में तीन बड़ी टीमों को खेल बिगाड़ सकती है आयरलैंड, देखें कौन-कौन सी टीमें नहीं खेल पाएंगी
- By Vinod --
- Tuesday, 29 Nov, 2022
Cricket one day World Cup
Cricket one day World Cup- 2023 में भारत में होने वाले इस world cup में 10 टीमें खेलेंगी। जिसमें से 7 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं और 3 जगहें बाकी हैं। आगामी साल में होने वाले वाले वन डे वल्र्ड कप में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है।
(Team India) एक टीम डायरेक्ट क्वालीफाई होगी यानी (Super Leque) सुपर लीग्स पॉइंट्स के आधार पर सीधे। 2 टीमें क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए एंटर होंगी। रेस में (South Africa, Sri Lanka, West Indies, Ireland, Zimbabwe and Netherlands) साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड हैं यानी 6 टीमें। इसमें भी आयरलैंड ऐसी है, जो (Direct Qualify) डायरेक्ट क्वालीफाई का गणित बिगाड़ सकती है।
Cricket one day World Cup- पढ़ें सुपर लीग्स पॉइंट के आधार एंट्री कैसे
मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। बाकी टीमों की किस्मत का फैसला आईसीसी सुपर लीग और World Cup क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए होना है।
(ICC) आईसीसी ने 30 जुलाई 2020 से 31 मई 2022 तक टॉप 13 टीमों के बीच होने वाली द्विपक्षीय (One Day Serious) वनडे सीरीज को सुपर लीग का हिस्सा बना दिया।
(Cricket Match) मैच जीतने वाली टीम को 10 पॉइंट्स दिए जाते हैं। हारने वाली टीम को कोई (Points) पॉइंट नहीं मिलता है। मैच रद्द होने या टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 5-5 पॉइंट दिए जाते हैं।
(Super Leque Time) सुपर लीग का टाइम पीरियड समाप्त होने पर जो टीमें टॉप-8 में रहेंगी उनको सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री मिल जाएगी।
Cricket one day World Cup- कौन-कौन सी टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी
(India, England, New Zealand, Australia, Bangladesh, Pakistan and Afghanistan) इंडिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान पॉइंट्स के आधार पर क्वालीफाई हो चुके हैं। मैचों के आधार पर इनका टॉप 7 में रहना तय।
Cricket one day World Cup- वल्र्ड कप में डायरेक्ट एंट्री के लिए बन रहे समीकरण
मई तक होने वाले द्विपक्षीय (One Day Match) वनडे मैचों के आधार पर 1 टीम और सीधे (Qualify) क्वालीफाई करेगी। बाकी टीमों को (qualifier tournament) क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा, जिनमें से 2 टीमें वर्ल्ड कप में पहुंचेंगी। (west indies super league points table) वेस्टइंडीज सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में 88 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर है। उनके सुपरलीग के सारे मैच पूरे हो गए हैं। लीग की समाप्ति तक (West Indies) वेस्टइंडीज अगर आठवां स्थान कायम रखता है तो वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
इसके लिए उसे दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने बाकी बचे मैचों में कम से कम तीन में हारे। वहीं, श्रीलंका और (Ireland) आयरलैंड की टीमें भी 2-2 मैच हारें। ऐसा नहीं हुआ तो (West Indies) वेस्टइंडीज को वल्र्ड कप में सीधे एंट्री नहीं मिलेगी और उसे (qualifier tournament) क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना होगा।
Cricket one day World Cup- श्रीलंका की स्थिति
(Shrilanka) श्रीलंका टीम के अभी 67 पॉइंट्स हैं, वह (Super Leque) सुपर लीग में 10वें नंबर पर है। (srilanka) श्रीलंका को अभी अफगानिस्तान से 1 और न्यूजीलैंड से 3 मैच खेलने हैं। चारों मैच जीतने पर उनके 107 पॉइंट्स होंगे। श्रीलंका तभी क्वालीफाई कर पाएगी, जब (Sauth Africa) साउथ अफ्रीका कम से कम एक मैच जरूर हारे।
3 मैच जीतने पर श्रीलंका के 97 पॉइंट्स होंगे। इस स्थिति में उसे साउथ अफ्रीका की 2 और आयरलैंड की एक हार की दुआ करनी होगी। 2 मैच जीतने पर उनके 87 और एक मैच जीतने पर 77 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में उनके पॉइंट्स वेस्टइंडीज से कम रहेंगे और टीम डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
Cricket one day World Cup- साउथ अफ्रीका को जीतने होंगे सभी 5 मैच
(Sauth Africa) साउथ अफ्रीका 59 पॉइंट्स के साथ 11वें नंबर पर है। टीम को (England) इंग्लैंड के खिलाफ 3 और नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैच खेलने हैं। अगर (Sauth Africa) साउथ अफ्रीका सभी 5 मैच जीत लेता है तो उसके 109 पॉइंट्स होंगे और टीम (Direct Qualify) डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएगी।
4 मैच जीतने पर उसके 99 पॉइंट्स होंगे। इस स्थिति में (Sauth Africa) साउथ अफ्रीका को (Srilanka) श्रीलंका की कम से कम एक हार की दुआ करनी होगी।
3 मैच जीतने पर उसके 89 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में उन्हें (srilanka) श्रीलंका की 2 और आयरलैंड की एक हार का इंतजार होगा। दो मैच जीतने पर टीम के 79 और एक मैच जीतने पर 69 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में वह डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगी और उसे (qualifier tournament) क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेलना होगा।
Cricket one day World Cup- बड़ी टीमों को बाहर कर सकती है आयरलैंड
(ireland) आयरलैंड के 21 मैच में 68 पॉइंट्स हैं। उसके 3 मैच (Bangladesh) बांग्लादेश से होंगे। तीनों मैच जीतने पर उनके 98 पॉइंट्स होंगे। टीम इतने पॉइंट्स के साथ सीधे वर्ल्ड कप में पहुंच सकती है बशर्ते (Sauth Africa) साउथ अफ्रीका अपने बचे हुए मुकाबलों में कम से कम दो हारे और श्रीलंका की टीम 1 मैच हारे।
2 जीत से आयरलैंड के 88, और 1 जीत से 78 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में टीम (one day world cup) वनडे वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
(Zimbabwe and Netherlands) जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के लिए सुपर लीग पॉइंट्स के आधार पर डायरेक्ट क्वालीफाई कर पाना मुमकिन नहीं है। इन टीमों को (qualifier tournament) क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना ही होगा।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: