Cracks on the School Walls on One Side, Children's Exams on the other side, Parents are Worried about Safety.

एक तरफ स्कूल की दीवारों पर दरारे, दूसरी तरफ बच्चों की परीक्षाएं, सेफ्टी को लेकर अभिभावक है चिंता में

Cracks on the School Walls on One Side, Children's Exams on the other side, Parents are Worried about Safety.

Cracks on the School Walls on One Side, Children's Exams on the other side, Parents are Worried abou

शिमला: दयानंद पब्लिक स्कूल केेेे भवन की नींव धसने से साइंस लैब की दीवारों में दरारें आ गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने साइंस लैब को खाली करना शुरू कर दिया है पर बच्चो के परीक्षाएं होने की वजह से कल से स्कूल खोले जा रहे है। जितने भी लैब की तरफ रास्ते है वो भी बंद कर दिए है परतूं स्कूल भवन को अभी भी खतरा है।

बाहर लगा डंगा और सीढियां भूस्खलन होने की वजह से ढह गए है। पानी के रिसाव से बचाने के लिए अब डंगे को तिरपाल से ढक दिया गया है। दूसरी ओर अभिभावक चिंता में है की बच्चो को स्कूल भेजे या नही।