मुख्तार अंसारी गैंग पर शिकंजा, नगर पंचायत चेयरमैन और रिश्तेदारों की 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

मुख्तार अंसारी गैंग पर शिकंजा, नगर पंचायत चेयरमैन और रिश्तेदारों की 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Reyaz Ansari News

Reyaz Ansari News

Reyaz Ansari News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शनिवार को जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के करीबियों में शुमार रेयाज अंसारी की 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क की. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने रेयाज अंसारी की संपत्तियां को मुनादी कराकर कुर्क किया है.

कासिमाबाद क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत में 5 संपत्तियों पर यह कार्रवाई की गई है. कुर्क की गई 5 संपत्तियों में रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत और उसके साले एहतेशाम के नाम संपत्ति थी.

मामले में एसपी ने कही ये बात

गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर में जिला जिला प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार उसके गैंग आईएस 191 के सदस्य और उसके करीबियों में शुमार बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के खिलाफ मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई है. बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी की 6.70 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर कुर्क किया गया है.

रेयाज अंसारी गाजीपुर के बहादुरगंज नगर पंचायत का अध्यक्ष है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर रेयाज अंसारी की कई संपत्तियां को कुर्क किया है. कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत में स्थित रेयाज अंसारी की 5 संपत्तियों को कुर्क किया गया है.

'6 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति को किया गया कुर्क' 

कुर्क की गई संपत्तियों की अनुमानित कीमत 6 करोड़ 70 लाख रुपये हैं. कुर्क की गई ये संपत्तियां रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी निकहत और उसके साले एहतेशाम के नाम थी. रेयाज अंसारी और उसकी पत्नी पर फर्जी नियुक्ति, कई लोगों की जमीन जबरन कब्जा करने समेत कई गंभीर मामलों में भी केस दर्ज है. 

'अस्पताल में हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी'

मुख्तार अंसारी की जेल में तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद मुख्तार को जेल प्रशासन द्वारा बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. वहां डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी को बचाने की काफी कोशिश की. मगर हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण हार्ट अटैक ही सामने आया था. दूसरी तरफ मुख्तार के परिवार ने जेल में मुख्तार अंसारी को जहर दिए जाने के आरोप लगाए थे.