माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर शिकंजा, गाजीपुर में एक गिरफ्तार, दूसरे की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त
Mukhtar Ansari
गाजीपुर: Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी गैंग आईएस-191 के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में स्थित भूमि व भवन को पुलिस प्रशासन ने रविवार को कुर्क कर लिया। इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
माफिया मुख्तार अंसारी के साथ उनके परिजन और सहयोगियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 11 जून को जंगीपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी थी कि आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी व सदस्य मुस्तफाबाद निवासी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करता है।
यही नहीं, उसने आपराधिक तथा समाज विरोधी क्रियाकलाप के द्वारा अपने और गैंग के सदस्यों के लिए बेनामी अचल संपत्ति बनाई है। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी अपनी संस्तुति दे दी। इसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की का आदेश दिया। इस क्रम में तहसीलदार सदर लालजी विश्वकर्मा और सीओ सिटी गौरव सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मुनादी कराकर उसकी भूमि व भवन को कुर्क किया।
इन्होंने कहा…
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी जाहिर हुसैन उर्फ विक्की की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। जाकिर हुसैन विकास कंस्ट्रक्शन में पार्टनर है। विकास कंस्ट्रक्शन माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा बेगम, साला सरजील रजा, आतिफ अंसारी के नाम पर है और विक्की उर्फ जाकिर हुसैन चौथे पार्टनर के रूप में है।
यह पढ़ें:
34 कुत्तों का खौफ ऐसा कि पड़ोसी ने लगाया मकान बेचने का बोर्ड
यूपी के पूर्व DGP देवेंद्र सिंह चौहान की बेटी अंशुला को गिफ्ट में मिली करोड़ों की कोठी!
IPS मणिलाल पाटीदार को किया गया बर्खास्त, सूची से भी हटाया गया नाम