मुक्ति दिवस के नाम पर बीजेपी नेताओं के ड्रामे सीपीएम-राघवलू
BREAKING
'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा

मुक्ति दिवस के नाम पर बीजेपी नेताओं के ड्रामे सीपीएम-राघवलू

मुक्ति दिवस के नाम पर बीजेपी नेताओं के ड्रामे सीपीएम-राघवलू

मुक्ति दिवस के नाम पर बीजेपी नेताओं के ड्रामे सीपीएम-राघवलू

( अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)


अमरावती :: कानदुकुरी में प्रेस से चर्चा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री राघवुलु ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा को सत्ता दी गई तो पार्टी को अपनी जनविरोधी नीतियों के लिए सभी लोगों को भुगतना पड़ेगा जैसे उत्तर भारत के अनेक राज्यों में जाति धर्म भेदभाव अन्य धर्मों के ऊपर हमले आरोप लगाना आगजनी जैसी घटनाएं हो रही है वहीं दक्षिण भारत में भी दोहराने की नौबत आएगी इसलिए सतर्क रहें कहते हुए उन्होंने आगे कहा कि.  भाजपा तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय से सवाल किया कि प्रजासग्राम यात्रा से किसकी तारीफ हो रही है।  

उन्होंने शिकायत की कि भाजपा का कोई भी नेता तेलंगाना सशस्त्र किसानों के संघर्ष में भाग नहीं लिया था इस हालत में इन्हें वोट क्यों देंगे यह अवसरवादी हैं जरा बच के चलना कहा ।  

कंदुकुरु में माकपा पोलीब्यूरो सदस्य बीवी राघवू ने आलोचना की है कि भाजपा सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की साजिश कर रही है पूंजीपतियों को भारत से विदेश भेजकर वहां से पुनः भारत को ईस्ट इंडिया के तर्ज पर जिस पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रहे हैं उन्हीं लोगों को देश वे बेच देंगे इस तरह की साजिश समझ में आती है कि ऐ बहुत बड़ी साजिश है बच के रहना कहा  उन्होंने पूरे देश को कॉरपोरेट्स और पूंजीपतियों को सौंपने के भाजपा के प्रयासों को उलटने का आह्वान किया।  तेलंगाना सशस्त्र किसान वार्षिक सम्मेलन के हिस्से के रूप में ली गई एक बाइक रैली सोमवार को रंगारेड्डी जिले के कड़ताल पहुंची वहां भी प्रेस को श्री राघव उन्होंने यही बात कही है।