सीपीआई(एम) ने कसुम्पटी में फूंका चुनावी बिगुल

सीपीआई(एम) ने कसुम्पटी में फूंका चुनावी बिगुल

CPI(M) blew up election

CPI(M) blew up election

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिमला। सीपीआई(एम), लोकल कमेटी, कसुम्पटी इकाई ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम के साथ औपचारिक तौर अपना चुनावी अभियान शुरू किया। 
कार्यक्रम में कसुम्पटी की 36 ग्राम पंचायतों और मर्ज्ड एरिया के 14 वार्डों से लोगों ने भाग लिया। 

पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र 75 वर्षों तक पिछड़ा रहा। दोनों दलों की सरकारों और जन प्रतिनिधियों ने कभी यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और परिवहन को बेहतर बनाने के लिए काम नहीं किया।

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि झोटों की लड़ाई बंद हुई तो अब कसुम्पटी में कांग्रेस और भाजपा आपस में लड़ कर उसकी कमी पूरी कर रही हैं। दोनों दलों ने कसुम्पटी में विकास पर ध्यान देने के बजाय एक-दूसरे के काम को रोकने की कोशिश की।