Cows Ate Poisonous Substances: पानीपत में जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

Cows Ate Poisonous Substances: पानीपत में जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत

Cows Ate Poisonous Substances

Cows Ate Poisonous Substances: पानीपत में जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत

पानीपत। समालखा की श्री कृष्ण आदर्श गौशाला चुलकाना रोड जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत  हो गई और 60 गाय बीमार होने की सूचना हे ॥पशुओं में फैल रही बीमारी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप । 

Cows Ate Poisonous Substances
          डॉक्टरों के अनुसार जहरीला चारा खाने की वजह से बिगड़ी गायो की तबियत। डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा गायो का इलाज।
-पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी।


            पानीपत के समालखा कस्बे में  चुलकाना रोड स्थित श्री कृष्ण आदर्श गौशाला में लगभग 60 गोवंश बीमार हो गए व 12 गोवंश की मौत हो गई। गोवंश की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम व गौ रक्षा दल के लोग गौशाला में पहुंचे।

Cows Ate Poisonous Substances
               पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ संजय अंतिल ने बताया कि रविवार रात को उन्हें सूचना मिली कि गोशाला  में कुछ गोवंश बीमार है। सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की टीम को गौशाला में भेजा, और गोवंश का इलाज किया गया जिनमें 12 गोवंश की मौत हो गई और बाकी अभी फिलहाल इलाज के बाद ठीक है। डॉक्टर ने बताया कि गौशाला में कोई सज्जन गोवंश को खिलाने के लिए आटा डालकर गया था। जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि उसी के खाने से सभी गोवंश बीमार हुई है। उन्होंने बताया कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि आटे में कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है। लेकिन यह सब गोवंश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा। वही गोवंश की मौत से गऊ सेवको में दुख की  लहर है। 

Cows Ate Poisonous Substances

                 वही एसडीएम अश्वनी मलिक व डीएसपी प्रदीप कुमार ने भी गौशाला में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और गौशाला में उपस्थित कर्मचारी व पदाधिकारियों से घटना को लेकर पूछताछ की। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर दिखाई दे रही है और गौशाला के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। ताकि गोवंश की हत्या के कारणों का सही तरह पता चल सके। एसडीएम अश्वनी मलिक ने बताया कि 12 गोवंश की मौत हुई है जिनकी मौत के कारणों का पता विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।