Cows Ate Poisonous Substances: पानीपत में जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत
Cows Ate Poisonous Substances: पानीपत में जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत
पानीपत। समालखा की श्री कृष्ण आदर्श गौशाला चुलकाना रोड जहरीला पदार्थ खाने से एक दर्जन से अधिक गायो की मौत हो गई और 60 गाय बीमार होने की सूचना हे ॥पशुओं में फैल रही बीमारी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप ।
डॉक्टरों के अनुसार जहरीला चारा खाने की वजह से बिगड़ी गायो की तबियत। डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा गायो का इलाज।
-पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी।
पानीपत के समालखा कस्बे में चुलकाना रोड स्थित श्री कृष्ण आदर्श गौशाला में लगभग 60 गोवंश बीमार हो गए व 12 गोवंश की मौत हो गई। गोवंश की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम व गौ रक्षा दल के लोग गौशाला में पहुंचे।
पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ संजय अंतिल ने बताया कि रविवार रात को उन्हें सूचना मिली कि गोशाला में कुछ गोवंश बीमार है। सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की टीम को गौशाला में भेजा, और गोवंश का इलाज किया गया जिनमें 12 गोवंश की मौत हो गई और बाकी अभी फिलहाल इलाज के बाद ठीक है। डॉक्टर ने बताया कि गौशाला में कोई सज्जन गोवंश को खिलाने के लिए आटा डालकर गया था। जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि उसी के खाने से सभी गोवंश बीमार हुई है। उन्होंने बताया कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि आटे में कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है। लेकिन यह सब गोवंश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा। वही गोवंश की मौत से गऊ सेवको में दुख की लहर है।
वही एसडीएम अश्वनी मलिक व डीएसपी प्रदीप कुमार ने भी गौशाला में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और गौशाला में उपस्थित कर्मचारी व पदाधिकारियों से घटना को लेकर पूछताछ की। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर दिखाई दे रही है और गौशाला के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। ताकि गोवंश की हत्या के कारणों का सही तरह पता चल सके। एसडीएम अश्वनी मलिक ने बताया कि 12 गोवंश की मौत हुई है जिनकी मौत के कारणों का पता विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।