Cow smugglers caught in Haryana

हरियाणा में गौ तस्कर पकड़े, देखें कहा लेकर जा रहे थे

Cow smugglers caught in Haryana

Cow smugglers caught in Haryana

Cow smugglers caught in Haryana- पानीपत (मदन बरेजा)। पानीपत के गांव सिवाह के पास चौटाला मोड़ पर गो रक्षक दल के सदस्यों ने शुक्रवार की रात को 14 बैलों से भरा हुआ एक कैंटर पकड़ा कर पुलिस (Haryana Police) के हवाले किया है। गौ रक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि इन सभी बैलों को पंजाब से लेकर लाया गया है और इन्हें मेवात में गोकशी के लिए ले जा रहा था। इतना ही नहीं, कैंटर से राजस्थान नंबर की एक फर्जी नंबर प्लेट भी मिली है।

जिसके बाद गो रक्षा दल के सदस्यों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 336, 420 व हरियाणा (Haryana) गौवंश संरक्षण अधिनियम (Cow Protection Act) 13 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौ रक्षा दल के सदस्य रिंकू आर्य ने बताया कि शुक्रवार की रात उन्हें सूचना मिली थी कि एक बंद बोडी कैंटर नंबर PB10HW8866 पंजाब से बैल लोड करके गोकशी के लिए मेवात ले जाए जा रहे है। सूचना पर उसने साथियों की मदद से GT रोड से दिल्ली लाइन चौटाला मोड़ के सामने गाड़ियों को चेक करना शुरू किया। सूचना देकर मौके पर पुलिस को भी बुलाया। कुछ ही देर बाद पानीपत की तरफ से एक उक्त कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। गाड़ी चालक बहुत तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जिसको रुकने का इशारा किया।

इशारे पर वह 100 मीटर आगे जाकर रुका। पुलिस की सहायता से गाड़ी को खुलवाकर चेक करना शुरु किया गया। जिस दौरान देखा कि गाड़ी के अंदर 14 बैल ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम शहजाद निवासी जोला जिला मुजफरनगर UP बताया। चेकिंग के दौरान कैंटर के अंदर दूसरी नंबर प्लेट RJ403247 भी पड़ी थी। चालक शहजाद ने बताया कि वह सभी बैलों को गौकशी के लिए पंजाब से लोड करके मेवात ले जा रहा था।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: