दूध दुहते वक्त गाय ने महिला को मारी लात,गई जान
- By Arun --
- Saturday, 06 May, 2023

Cow kicked woman while milking, died
शिलाई:उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के कांडो गांव से दुखद हादसा सामने आया है। यहां गोशाला में दूध निकालने गई महिला को उसकी गाय ने ही लात मात दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है की शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह पलका देवी (45) गाय से दूध निकालने गई थी। इस दौरान गाय ने उसे सिर पर खुर (पैर)मार दिया, जिससे वह मौके पर ही बेसुध हो गई। परिजन महिला को बेहोशी हालत में शिलाई अस्पताल लाए। यहां पर नाजुक हालत के चलते उसे पांवटा रेफर किया गया, लेकिन पलका ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला अपने पीछे चार बेटियां व एक बेटा छोड़ गई है। कांटो भटनोल पंचायत की प्रधान सरिता देवी ने हादसे में महिला की मौत की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/villages-evacuated-due-to-landslide
https://www.arthparkash.com/chandigarh-manali-national-highway-restored-after-17-hours-of-struggle
https://www.arthparkash.com/scuffle-between-hrtc-and-private-bus-conductors