शर्मानक! बरेली में गाय और उसकी बछिया से दुष्कर्म, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

शर्मानक! बरेली में गाय और उसकी बछिया से दुष्कर्म, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Rape with cow-calf in Bareilly

Rape with cow-calf in Bareilly

Rape with cow-calf in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में गाय और एक माह की बछिया के साथ रेप का मामला सामने आया है. गाय के मालिक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस के एक अफसर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गाय और बछिया को पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है.

घटना बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है. यहां गणेश नगर के रहने वाले मनोज मिश्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं और घर के पास में खाली प्लाट में उन्होंने दो गायें पाल रखी हैं. बताया जा रहा है कि एक माह पहले ही एक गाय ने बछिया को जन्म दिया है. मनोज मिश्रा का कहना है कि वह रोज की तरह प्लाट में ताला मार कर अपने घर चले जाते थे, जब आज उन्होंने प्लांट पर जाकर देखा तो गाय और बछिया के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था.इसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पशु चिकित्सा अधिकारी को दी सूचना (Reported to the Veterinary Officer)

वहीं, इस घटना के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया. पशु चिकित्सा अधिकारी ने करेली पशु चिकित्सालय से एक टीम को भेजा. टीम तुरंत ही गाय और बछिया को पशु चिकित्सालय ले गई और उसका उपचार शुरू कर दिया. जांच में पाया कि गाय और बछिया के साथ दुष्कर्म हुआ है.

पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पहली नजर में दोनों पशुओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटना का एहसास हो रहा है.हालांकि दोनों पशुओं के सीमन निकालकर लैब के लिए जांच को भेजा गया है.वहीं, पुलिस ने गाय के मालिक मनोज मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटनास्थल के पास मिला एक मोबाइल का सिम और बीड़ी का बंडल (A mobile sim and bidi bundle were found near the crime scene.)

पुलिस ने घटनास्थल पर गहनता से छानबीन की तो गाय के पास से एक मोबाइल का सिम, बीड़ी का बंडल और एक रस्सी का टुकड़ा मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

वहीं, एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स के मैनेजर धीरज ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि इस तरह का कृत्य जिसने भी किया है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

यह पढ़ें:

आरिफ ने सारस के बाद बाज से की दोस्ती, क्या एक बार फिर से मोल ले ली मुसीबत?

बरेली कांवड़ जुलूस में माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार, जोगी नवादा बना छावनी, जानें बुलडोजर से क्यों मची खलबली..

वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फ‍िर पथराव, कई बोगियों के शीशे टूटे, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप