Covid 19 Less Cases In India : देश में कम हुई Corona की रफ़्तार, 24 घंटे में करीब इतने नए मामले आए सामने 
BREAKING
अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान विनेश फोगाट ने सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से देखिए किसे चुना जिस्म से पेट की भूख मिटाने की चाह, ग्राहक तलाश रही थी 23 लड़कियां, पुलिस ने डाली रेड तो जहां से रास्ता मिला...वहीं से भागीं

देश में कम हुई Corona की रफ़्तार, 24 घंटे में करीब इतने नए मामले आए सामने 

Covid 19 Less Cases In India

देश में कम हुई Corona की रफ़्तार, 24 घंटे में करीब इतने नए मामले आए सामने 

Covid 19 Less Cases In India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,554 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,44,90,283 हो गए। हलाकि, पहलेी  कोरोना के मरीज़ो की संख्या इससे ज्यादा थी पर अब इसकी दर काम हुई है। आपको बतादे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में Covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 48,850 रह गई है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 5,28,139 पर पहुंच गई है। 

देश में पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 786 की कमी आई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 4,39,13,294 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक Covid-19 से बचने के लिए जारी की गयी टीकाकरन डोस 214.77 करोड़ दी जा चुकी है।