नहीं थम रहा COVID-19 का खतरा, अब 24 घंटे में आए इतने संक्रमित केस
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

नहीं थम रहा COVID-19 का खतरा, अब 24 घंटे में आए इतने संक्रमित केस

Covid 19 cases ratio increase

नहीं थम रहा COVID-19 का खतरा, अब 24 घंटे में आए इतने संक्रमित केस

देश में कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है। लोगो के डोस देने के बाद भी कई नए केस आते जा रहे है। अब बीते 24 घंटे में 15,754 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। हालांकि, इस दौरान इससे कुछ कम मरीज महामारी से उबर गए हैं। आपको बतादे कि बात दिल्ली में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजधानी में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई और आठ लोगों की महामारी से मौत हो गई। 

देश में कितनी फीसदी दर बढ़ी ?

देश में अब तक 15,754 नए मरीज मिले, जबकि 15,220 स्वस्थ हो गए। कुल सक्रिय केस 1,01,830 हो गए हैं और अबतक के आंकड़ों से मरीजों की दर में 3.47 बढ़ोतरी हुई है। देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 4,43,14,618 हो गए हैं। 39 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,27,253 हो गई। इसमें केरल द्वारा अपडेट आंकड़ों में शामिल आठ मौतें शामिल हैं। कुल मामलों की तुलना में सक्रिय मामले 0.23 फीसदी हैं, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 की रिकवरी रेट 98.58 फीसदी है। 

दिल्ली में कोरोना का डर 

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसो से डर की स्थिति बानी हुई है है।  सरकार द्वारा काफी रेस्ट्रिक्शन फिर से लागु करदी गयी है। हर किसी के लिए मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य हो चूका है। शहर में 20844 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था। इसमें 9.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 1964 मामले सामने आए जबकि 1939 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। जबकि आठ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। कोरोना से हुई अब तक 39 नई मौतों में दिल्ली की आठ, महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में चार, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है।