कानपुर में मौसेरे भाईयों की जिंदा जलकर मौत, चारपाई पर मिले जले शव, अप्रैल में थी शादी
Two Cousin Brother Death
कानपुर। Two Cousin Brother Death: रिश्ते में मौसेरे भाइयों को मंगलवार रात सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा फूंक दिया गया। घटना सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगवां गांव की है। देर रात कमरे से धुएं के साथ आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
आग बुझाकर जब ग्रामीण अंदर पहुंचे तो दोनों भाइयों के शरीर कंकाल में तब्दील हो चुके थे। फोरेंसिक टीम ने पेट्रोल से आग लगने की पुष्टि की, जिसके आधार पर माना जा रहा है कि घटना हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। मरने वाले दो युवकों में एक के माता-पिता की सालों पहले मृत्यु हो चुकी है, इसलिए मामले को संपत्ति विवाद से भी जोड़ा जा रहा है।
दूसरे युवक के पिता ने जमीन के विवाद और पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगाकर दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने दोनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। गांव में एहतियातन पीएसी तैनात की गई है।
बचपन में ही अनिल के मां-बाप की हो चुकी मौत
कसिगवां निवासी 24 वर्षीय अनिल चौहान पिता हरिराम और मां प्रभा की बचपन में ही मौत हो जाने के कारण अपनी ननिहाल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लौड़ी गांव में रह रहा था। 16 वर्ष की उम्र तक वह ननिहाल में रहा और उसके बाद गांव आ गया।
घर पर अकेला होने के कारण वह अपने मंझले ताऊ बाबू चौहान व कुछ दूरी पर रहने वाली मौसी गौरा के घर खाना खाता था। वर्तमान में यशोदा नगर स्थित बजरंगी गैस एजेंसी में वह सिलेंडर सप्लाई का काम करता था।
रात के समय अनिल का मौसेरा भाई 23 वर्षीय राज उसके साथ सोता था। राज के पिता प्रेम कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे बेटा घर से खाना खाकर अनिल के पास चला गया था। देर रात करीब दो बजे आगे के कमरे से धुएं के साथ आग की लपटें निकलती देख पड़ोसी ने गांव वालों व रिश्तेदारों को जानकारी दी।
पड़ोसियों ने बुझाई आग
पड़ोसियों ने सबमर्सिबल चलाकर कुछ देर में आग काबू कर ली। ग्रामीण कमरे में पहुंचे तो अनिल व राज के शव जले पड़े थे। कुछ देर में पुलिस और दमकल गाड़ी भी पहुंच गई।अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था हरीश चंदर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
राज के पिता ने बताया कि अनिल का उसके बड़े ताऊ बदलू से जमीन को लेकर विवाद था। उन्होंने उसके हिस्से की खेती और मकान कब्जा रखा है। हिस्सा मांगने पर बदलू का छोटा बेटा विनोद कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुका है।
वहीं, उन्होंने बताया कि उनके बेटे राज का छह माह पहले पड़ोसी कल्याण से गली में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था। तब कल्याण ने जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप लगाया कि विनोद और कल्याण ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटे राज और भतीजे अनिल को जिंदा जलाकर मार डाला।
दोनों शवों के पोस्टमार्टम में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। डाक्टरों ने जलने से मौत की पुष्टि की है। कोई हड्डी टूटी नहीं है। हालांकि, शरीर में कंकाल के अलावा कुछ नहीं बचा था, इसलिए कुछ अधिक निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका।
विनोद और कल्याण पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर के मुताबिक हत्या और हादसा दोनों एंगल पर जांच की जा रही है।
यह पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के बीच Azam Khan को सात साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, डूंगरपुर केस में आया फैसला
सीएम योगी के साये की तरह नजर आते थे IAS संजय प्रसाद, अब EC ने हटाया
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर लिखा गया मुकदमा