चंडीगढ़ में खुला देश का पहला वायुसेना विरासत केंद्र

चंडीगढ़ में खुला देश का पहला वायुसेना विरासत केंद्र

Air Force Heritage Center

Air Force Heritage Center

चंडीगढ़। Air Force Heritage Center: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिबन काटकर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पहले विरासत केंद्र का शुभारंभ किया। वे सुबह सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग (Government Press Building) में बनाए गए वायुसेना के पहले विरासत केंद्र पहुंचे।

उन्होंने इस सेंटर को आम लोगों को समर्पित किया है। पंजाब गवर्नर एवं यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने रक्षामंत्री का वेलकम किया है।
एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कई सैन्य व पुलिस अधिकारी भी मौके मौजूद रहे। इसके बाद रक्षामंत्री ने पंजाब गवर्नर व अन्यों के साथ पूरे सेंटर का दौरा किया।

Air Force Heritage Center

रक्षा मंत्री ने यहां स्थापित मिग 21 का जायजा लिया। वे कॉकपिट में बैठे और उन्होंने मिग 21 के बाहर ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी साथ में मौजूद हैं। विरासत केंद्र के बाहर सफेंद टेंट लगाया गया है। वहीं मध्यमार्ग स्थित सेक्टर 9 में ट्रैफिक डायवर्ट करने की वजह से जाम लग गया।
 
ये विरासत केंद्र 17 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। 3 जून 2022 को इस केंद्र को स्थापित करने के लिए एमओयू हुआ था। एयरफोर्स ने चंडीगढ़ प्रशासन को विरासत केंद्र हस्तांतरित कर दिया है। इसके बाद चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने रक्षा मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया

Air Force Heritage Center

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के शहर में आने पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से लेकर सेक्टर-17/18 लाइट पॉइंट तक चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे। रक्षामंत्री के रूट के बीच किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो सके, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस समेत पुलिस कंट्रोल रूम का स्टाफ भी हाई अलर्ट पर रहाइससे पहले पुलिस ने एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से प्रेस लाइट पॉइंट-17 व सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारा साहिब तक ट्रैफिक रूट को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला सेक्टर-17/18 प्रेस लाइट पॉइंट पर सेक्टर-18 में बनाए गए इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर पहुंचा था।

Air Force Heritage Center

चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग (Meeting with officials of Chandigarh Administration)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की शॉप भी विजिट की। इसके बाद एयरफोर्स के अधिकारियों द्वारा हेरिटेज सेंटर सेक्रेटरी कल्चर, चंडीगढ़ को सुपुर्द किया गया। रक्षामंत्री अब चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग करेंगे।

मोबाइल ऐप से करें बुकिंग (Book through mobile app)

आम लोग एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर में मंगलवार से प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि यहां आने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की टूरिज्म संबंधी मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग आज (सोमवार) से ही शुरू हो चुकी है।

Air Force Heritage Center

इन मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट/प्रतिबंधित (Traffic route diverted/restricted on these routes)

इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचते ही एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट पॉइंट, न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) व मध्य मार्ग एपी चौक (सेक्टर-7/8-18/19) प्रेस लाइट पॉइंट (सेक्टर-8/9-17/18), मटका चौक (सेक्टर- 9/10-16/17), 17/18 लाइट पॉइंट और गुरुद्वारा साहिब-8 तक ट्रैफिक को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही लोगों से VVIP विजिट के चलते ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की थी।

साइकिल ट्रैक पर वाहन खड़े करने पर चालान (Challan for parking vehicle on cycle track)

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस-प्रशासन द्वारा एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले आमंत्रित अतिथि/अधिकारियों से अपने व्हीकल तय पार्किंग में पार्क करने की अपील की गई। ट्रैफिक पुलिस ने भी साइकिल ट्रैक पर व्हीकल पार्क करने पर चालान की कार्रवाई बारे चेताया।

Air Force Heritage Center

एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के नियम (Airforce Heritage Center Rules)

1. एक दिन में 75 लोग कर सकेंगे सिमुलेटर पर फाइटर उड़ाने का अनुभव, फीस 295 रुपए।
2. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आ सकेंगे।
3. एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर आने के लिए कुल तीन स्लॉट, हर स्लॉट में 25 लोग आ सकेंगे।
4. तीनों स्लॉट का समय सुबह 10 बजे, दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे होगा।
5. सिमुलेटर का अनुभव न लेकर केवल सेंटर घूमने आने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 50 रुपए फीस है।
6. 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।
7. सेंटर में आने और सिमुलेटर्स के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की मोबाइल ऐप से बुकिंग की जा सकेगी।

यह पढ़ें:

रक्तदान महादान - सत्य पाल जैन

चंडीगढ़ में चल रही शॉर्ट फिल्म "फ्रेंड्शिप बुक" की शूटिंग

टाउन वैडिंग कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने सत्य पाल जैन को मांग पत्र सौंपा