Country of sages, culture is good, Gurukuls open in every area
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

ऋषि मुनियों का देश, संस्कृति अच्छी, हर क्षेत्र में खुले गुरुकुल: उष्मा देवी

Country of sages, culture is good, Gurukuls open in every area

Country of sages, culture is good, Gurukuls open in every area

Country of sages, culture is good, Gurukuls open in every area- होडल। होडल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरी उष्मा देवी का कहना है कि यह ऋषि मुनियों का देश है और यहां की संस्कृति अच्छी है। इलाके में गुरुकु ल खुलें और बच्चे यहां और बेहतर शिक्षा प्राप्त करें ताकि उनमें संस्कार उपजें। इसके लिए उनके ससुर रणबीर सिंह सौरत अपनी डेढ़ से दो करोड़ की जायदाद देने को भी तैयार हैं।

उद्योगपतियों को भी इसके लिये आगे आने का उन्होंने न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हर गांव में 10 एकड़  जमीन खरीदी जाए और यहां अंग्रेजी मीडियम स्कूलों टाइप गुरुकुल बनें जहां रामायण, महाभारत, गीता सहित संस्कृत के श्लोक भी सिखाए जाएं और भारत एक आदर्श राष्ट्र बन सके। ऐसे बालक  तैयार हों जो न झुकें, न टूटें बल्कि अनुशासन से अपने पथ पर चलें। पीने के पानी की भी सुध लेंगे और लोगों को मुहैया करायेंगे।

शिक्षा स्वास्थ्य, बस अड्डा, पार्क इत्यादि के साथ महिलाओं के लिये व्यायामशाला हो। छह बाथरूम होडल शहर में आम लोगों के लिये बनवाएंगे। इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज के साथ आईटीआई इलाके में हो। होडल में जो भी बना उसने 5 प्रतिशत भी विकास नहीं करवाया। इलाके में स्मैक या चिट्टा का खुलेआम व्यापार हो रहा है जिस पर रोक लगाना सबसे जरूरी है क्योंकि युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।