ऋषि मुनियों का देश, संस्कृति अच्छी, हर क्षेत्र में खुले गुरुकुल: उष्मा देवी
- By Vinod --
- Thursday, 26 Sep, 2024
Country of sages, culture is good, Gurukuls open in every area
Country of sages, culture is good, Gurukuls open in every area- होडल। होडल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरी उष्मा देवी का कहना है कि यह ऋषि मुनियों का देश है और यहां की संस्कृति अच्छी है। इलाके में गुरुकु ल खुलें और बच्चे यहां और बेहतर शिक्षा प्राप्त करें ताकि उनमें संस्कार उपजें। इसके लिए उनके ससुर रणबीर सिंह सौरत अपनी डेढ़ से दो करोड़ की जायदाद देने को भी तैयार हैं।
उद्योगपतियों को भी इसके लिये आगे आने का उन्होंने न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हर गांव में 10 एकड़ जमीन खरीदी जाए और यहां अंग्रेजी मीडियम स्कूलों टाइप गुरुकुल बनें जहां रामायण, महाभारत, गीता सहित संस्कृत के श्लोक भी सिखाए जाएं और भारत एक आदर्श राष्ट्र बन सके। ऐसे बालक तैयार हों जो न झुकें, न टूटें बल्कि अनुशासन से अपने पथ पर चलें। पीने के पानी की भी सुध लेंगे और लोगों को मुहैया करायेंगे।
शिक्षा स्वास्थ्य, बस अड्डा, पार्क इत्यादि के साथ महिलाओं के लिये व्यायामशाला हो। छह बाथरूम होडल शहर में आम लोगों के लिये बनवाएंगे। इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज के साथ आईटीआई इलाके में हो। होडल में जो भी बना उसने 5 प्रतिशत भी विकास नहीं करवाया। इलाके में स्मैक या चिट्टा का खुलेआम व्यापार हो रहा है जिस पर रोक लगाना सबसे जरूरी है क्योंकि युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।