Covid-19 के मरीज़ो की गिनती बढ़ी 23%, देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 18313 नए मामले हुए दर्ज
Covid-19 के मरीज़ो की गिनती बढ़ी 23%, देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 18313 नए मामले हुए दर्ज
Covid-19 Update: पुरे विश्व में तबाही मचाने वाली बीमारी कोरोना वायरस ने अभी भी दुनिया से जाने का नाम नहीं ले रही है | हलाकि, डॉक्टरों द्वारा बनायीं गयी वैक्सीन डोज ने इस वायरस का प्रभाव कम जरूर कर दिया है पर फिर भी अभी भी ये बीमारी ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है | भारत में अभी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है | बतादे की, भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार 2 दिनों तक गिरावट के बाद एक बार फिर बड़ा उछाल आया है और नए मामले 23 प्रतिशत बढ़ हैं| इससे पहले दो दिनों में नए मामले 26.8 फीसदी कम हुए थे | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 18313 नए मामले दर्ज किए गए है |
Coronavirus से अब तक हुई है 57 लोगों की मौत
देशभर में जहां Covid-19 के मरीज़ ठीक हो रहे है वही इस इस बीमारी से मरने वालो की संख्या भी बढ़ी है कोरोना वायरस के 18313 नए मामले सामने आने के बाद इससे प्रभावित लोगो की कुल संख्या 4 करोड़ 39 लाख 38 हजार 564 हो गई है | हाल ही मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक 57 लोगो की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 5 लाख 26 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 करोड़ 32 लाख 67 हजार 571 लोगों ने इस वायरस को मात दी है |
कितने प्रतिशत हुआ नए मामलो में उछाल ?
भारत में Coronavirus के नए मामलों में अब तक 23 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इससे पहले पिछले 2 दिनों में नए मामलों में 26.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी | बतादे कि मंगलवार को देशभर में कोविड-19 के 14830 नए मामले सामने आए थे | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (25 जुलाई) को देशभर में 16866 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि रविवार को 20279 नए मामले सामने आए थे |
202 करोड़ से ज्यादा दी जा चुकी है वैक्सीन डोज
इस खतरनाक बीमारी की जंग को खत्म करने का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन माना जा रहा है और देशभर में अब तक Corona Vaccine की 202 करोड़ 79 लाख 61 हजार 722 डोज दी जा चुकी है | इसमें से 27 लाख 37 हजार 235 डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है |
बढ़ते हुए मामलो के बाद भी एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम
कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद Coronavirus Active Case की संख्या में कमी आई है | पिछले 24 घंटे में देशभर में 20742 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 1 लाख 45 हजार 26 हो गई है |