सेक्टर 45 EWS मकान में लगी आग पार्षद गुरप्रीत गाबी ने खुद संभला मोर्चा
सेक्टर 45 EWS मकान में लगी आग पार्षद गुरप्रीत गाबी ने खुद संभला मोर्चा
चंडीगढ़। सेक्टर 45 सी के EWS माकन न: 2335, जिसमें एक बजुर्ग दम्पति रहता है जो मानसिक तोर पर कुछ ठीक नहीं है, के घर आग लग गई ।आग की लपटें इतनी भयानक थी की लोग दंग रह गए , लपटें आस पास के के घरो तक पहुँच रही थी , लोग अपने बचों को लेकर घरों के बाहर आ गए । स्थानीय पार्षद गुरप्रीत सिंह को इस बात की सुचना मिली तो वार्ड 34 में उनके द्वारा गठित आपदा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ खुद मौके पर जाकर कर मोर्चा सम्भाला व समय पर अग्नि शमन विभाग़ को सूचित कर के जान व माल का नुक़सान होने से बचाया ।समय रहते अग्नि शमन विभाग़ की तीन गाड़िया मोके पर पहुँची व पुलिस विभाग व पार्षद के साथ मिल कर आग पर क़ाबू पाने का कार्य किया गया। आग पर क़ाबू पाने के बाद सारा कूड़ा कबाड़ सरकारी कर्मचारियों व सफ़ाई करमचारीयो की मदद से घर के बहार निकला गया, समाचार मिलने तक दस टिपर मलबा निकाला गया व खबर भेजने तक मलबा निकालने का काम जारी था ।लम्बे समय से बजुर्ग दम्पति के मानसिक तोर पर अस्वस्थ होने की वजह से सथानिय लोग भी समस्याओं का सामना कर रहे थे , कुछ समय पहले ही पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी द्वारा इस दम्पति के घर का निजी sewerage जो की सालो से बंद था और बहुत ज्यादा बदबू थी , जिसके कारण स्थानीय लोग भी बहुत परेशान थे ,और sewerage का गन्दा पानी घर के अंदर से होता हुआ बहार सड़क पर आ रहा था , का समाधान करने के साथ ही तीन टिपर कबाड़ भी निकलवाया था व स्थानीय लोगो को लम्बे समय से आ रही समस्या से निजात दिलाई गई थी व बजुर्ग दम्पति भी साफ़ हवा में सांस ले पाए इस लायक उनके घर को बना दिया गया था ।