Jailed For 2 Years For Bride : भ्रष्ट माधापुर एसआई को रिश्वत के लिए 2 साल की जेल
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

भ्रष्ट माधापुर एसआई को रिश्वत के लिए 2 साल की जेल

Jailed For 2 Years For Bride

भ्रष्ट माधापुर एसआई को रिश्वत के लिए 2 साल की जेल

(अर्थ प्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)

 हैदराबाद (तेलंगाना)
Jailed For 2 Years For Bride  : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अदालत ने माधापुर के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के राजेंद्र को रिश्वत के एक मामले में दोषी ठहराया और उन्हें दो साल कैद की सजा सुनाई।  कोर्ट ने उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।  रायदुर्ग के एसआई के राजेंद्र को 2010 में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था (Jailed For 2 Years For Bride ) .


 उसने जब्त बाइक को सौंपने के लिए मालिक से रिश्वत की मांग की।  पुलिस अधिकारी के व्यवहार से तंग आकर बाइक मालिक इरशाद कुरैशी ने एसीबी अधिकारियों से संपर्क किया।  उसे एसीबी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।  उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।