मनीमाजरा में अवैध खड़े ट्रकों को निगम ने हटाया
मनीमाजरा में अवैध खड़े ट्रकों को निगम ने हटाया
काफी लम्बे समय से खड़े थे यहां पर ट्रक
पूर्व मेयर काला ने कहा जब पार्षद था यहां पेड पार्किंग बनाई थी
काला ने कहा अब दोबारा से यहाँपेड पार्किंग बनेगी
पेड पार्किंग बनने से मार्किट में जाम की स्थिति खत्म होगी
चंडीगढ़ : मनीमाजरा मार्किट में शाम के समय दुकानों में काफी लम्बा जाम लग जाता है क्योंकि जो ग्राहक दुकानों में खरीदारी करने आते है वह अपना वाहन दुकान के आगे ही खड़ा कर देते है l दुकानों के आगे इतनी जगह नहीं होती की इतने वाहन एक साथ खड़े हो जाएं l जिसकी वजह से मार्किट में जाम की स्थिति बनी रहती है l आपको बता दे चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में उमीदवारों ने जनता से कई वायदे किये थे l जिसको आज उन्होंने करके भी दिखाया है l मनीमाजरा मार्किट के साथ मस्जिद के साथ वाली खाली जगह पर ट्रक मालिकों ने अवैध कब्ज़ा किया था जिसे आज नगर निगम इंफोर्स्मेंट ने कई वर्षो से खड़े ट्रक जब्त किये और उन पर कारवाई भी की l निगम इंस्पेक्टर ने ट्रक मालिकों को सख्त निर्देश दिए की यहां पर दोबारा से कोई वाहन ना खड़ा हो l
पूर्व मेयर गुरुचरण दास काल ने कहा जब मैं पार्षद था तब मैंने इस खाली जगह पर पेड पार्किंग बनाई थी पर कुछ ट्रक मालिकों ने यहां अपने ट्रक खड़े कर अवैध कब्ज़ा किया था जिसे आज निगम के अधिकारियों ने इस पर करवाई की है l अब यहां पर दोबारा से पेड पार्किंग बनाई जाएगी क्योंकि मनीमाजरा मार्किट में खड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है l इस पेड पार्किंग के बनने से मार्किट में जाम की स्थिति खत्म होगी और दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी l