निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ झुरिवाला साइट विजिट कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ झुरिवाला साइट विजिट कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Municipal Corporation Panchkula

Municipal Corporation Panchkula

लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग के लिए लगाए जा रहे प्लांट को जल्द से जल्द लगाया जाए।

20 जून, पंचकूला। नगर निगम पंचकूला (Municipal Corporation Panchkula) के आयुक्त आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने मंगलवार को झूरीवाला साइट विजिट (visited Juriwala site) की। इस दौरान आयुक्त के साथ एक्सईएन सुमित मलिक, एसडीओ मनोज अहलावत, कांट्रेक्टर मयंक मोजूद रहे। विजिट के दौरान आयुक्त ने लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग के किये लगाए जा रहे प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि झुरिवाला में नया कूड़ा ना डाला जाए। उन्होंने कहा कि झुरिवाला से पुराने कूड़े का जल्द उठान किया जाए और पंचकूला से नए कूड़े का उठाने होने के बाद उसे सीधा पटवी में ही डाला जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झूरीवाला में सिंगल एंट्री गेट बनाया जाये, ताकि किसी प्रकार से नया कूड़ा यहां ना आ सके, जिसपर अधिकारियों ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि जल्द ही सिंगल एंट्री गेट लगवा दिया जायेगा। विजिट के दौरान अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि झूरीवाला में 6 करोड़ रुपए से लीगेसी वेस्ट का विस्तारण होना है। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग के लिए लगाए जा रहे प्लांट को जल्द से जल्द लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्लांट के लगने के बाद प्रोसेसिंग का काम भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि झुरिवाला में पड़े हुए कूड़े को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। आयुक्त ने कांट्रेक्टर को भी निर्देश दिए कि एग्रीमेंट के अनुसार समय पर काम पूरा किया जाए। आयुक्त श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि घग्गर पर रहने वाले लोगों को बदबू से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा सेक्टर 23 में पड़े लिगेसी वेस्ट और झूरीवाला में पड़े वेस्ट को हटवाया जा रहा है। साथ ही अब शहर से निकलने वाला कूड़ा भी यहां पर नहीं डाला जा रहा, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। पिछले कई वर्षों से लोगों की यह मांग थी, जिसे देखते हुए नगर निगम द्वारा कूड़े को 1 साल में खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह पढ़ें:

हरियाणा के जींद में भयानक सड़क हादसा; 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कैंटर ने कुचला, किसी और के मरने पर शोक जताकर आ रहे थे

Haryana HCS Transfers: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, देखिए किस एचसीएस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी मिली

Harryana : सफीदों रोड पर कैंटर ने मारी टक्कर 5 की मौत, पांचों एक ही परिवार से