मोहाली में कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर
मोहाली में कोरोना की तीसरी लहर पड़ी कमजोर
अब जिले में सक्रिय केस रह गए 66, 19 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
मोहाली। जिले में कोविड की तीसरी लहर अब पूरी तरह से कमजोर पड़ गई है। जिले में मात्र 66 सक्रिय मरीज शेष रह गए हैं। साथ ही अब संक्रमण के मामले भी कम आ रहे हैं। रविवार को केवल नौ लोग संक्रमित हुए, जबकि सात तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भले ही कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ रहा है, लेकिन अभी तक भी खतरा कम नहीं हुआ है। लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। साथ ही पहल के आधार पर कोरोना टीकाकरण करवाना होगा।
जानकारी के मुताबिक इस महीने कोरोना संक्रमण पूरी तरह कमजोर पड़ गया है। जो भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उनमें से गंभीर केसों को छोड़कर सबका इलाज घर पर चल रहा है। रविवार को ढकौली से एक, डेराबस्सी से तीन, मोहाली से तीन व कुराली से दो केस सामने आए हैं। जबकि अन्य किसी भी जगह से केस नहीं आया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल केस 95622 सामने आ चुके हैं। इनमें से 94408 लोग ठीक हो चुके हैं। 1148 लोगों की मौत हो चुकी है।
19.10 लाख लोगों का हो चुका है टीकाकरण
जिले में अब तक 19.10 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 11.17 लाख लोगों को पहला व 7.72 लाख लोगों को दूसर टीका लग चुका है। इसके अलावा पंद्रह से 17 साल के 42 हजार किशोरों का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण के काम को तेजी देने के लिए प्रशासन की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और गांवों में टीकाकरण के लिए स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। उम्मीद है कि इससे इलाके के लोगों को फायदा होगा।