मोहाली में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 64 लोग हुए संक्रमित

मोहाली में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 64 लोग हुए संक्रमित

मोहाली में हुआ कोरोना विस्फोट

मोहाली में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 64 लोग हुए संक्रमित

मोहाली में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 63 लोग हुए संक्रमित
- जिले में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, स‌क्रिय मरीजों की संख्या 284 पर पहुंची

मोहाली। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। करीब चार महीने के बाद शनिवार को एक ही दिन में 63 लोग कोरोना संक्रमित हुए। जिसने सेहत विभाग के लिए नई चिंता शुरू कर दी है।  जिले में सक्रिय मरीजों की संंख्या अब 284 हो गई है। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने साफ किया है कि कोरोना अभी तक खत्म नहीं हुआ है। लोगों को बीमारी से बचने के लिए गंभीरता दिखानी होगी। पहल के आधार 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण करवाना होगा। तभी महामारी को मात दी जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक गत ‌कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला ‌लिया था। शनिवार को छुटटी वाले दिन ही 1392 लोगों के सैंपल लिए गए।  जिसके बाद उक्त लोग संक्रमित हुए है। अधिकारियों की माने तो राहत की खबर यह है कि अभी तक गांवों में बीमारी की रफ्तार काफी धीमी है। कुल संक्रमितों में मात्र चौदह लोग ही ग्रामीण एरिया से संबंधित हैं, जबकि शेष शहरी एरिया से है। हालांकि गांवों में कोरोना की  किलेबंदी का प्लान भी सेहत विभाग ने तैयार किया है। वहां पर 30 जून तक कोरोना टीकाकरण की स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसमे फोकस 12 से चौदह साल के किशोर है। इसके अलावा अब स्कूल भी खुलने वाले है। ऐसेेेेमें विभाग प्रयास करेगा कि सभी का टीकाकरण पूरा किया जाए। । जिक्रयोग है कि जिले में कोरोना के अब तक 96609 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 95175 लोगों ठीक हुए है, जबक‌ि 1151 की मौत हुई है।