जिले में गहराया कोरोना का संकट
जिले में गहराया कोरोना का संकट
मोहाली। जिले में कोरोना संक्रमण गहरा गया। गत एक सप्ताह से रोजाना 70 से अधिक केस आ रहे है। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ गई। जो कि सेहत विभाग के लिए सिरदर्दी बन गया है। इसी कड़ी शनिवार को ९० लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि ६३ मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर ६३२ तक पहुंच गई। डीसी अमित तलवार ने लोगों से अपील की है कि नौ अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण फ्री चल रहा है। टीकाकरण प्रक्रिया सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। शनिवार को ९३९ लोगों का सैंपल लिए गया। जिसमें से ४६९ सैंपल सरकारी अस्पताल से तो ४७० निजी अस्पतालों में से लिए गए थे। सक्रिय ५८७ मरीजों का इलाज इस समय घर से चल रहा है। दूसरी तरफ सक्रिय मरीजों की बात करें तो ४२ ग्रामीण एरिया और शेष शहरी एरिया से संबंधित है। जिले में अब तक ९८१८१ लोगों को कोरोना हो चुका है। वहीं अब तक मोहाली में ११५९ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।