Corona cases are increasing again

Editorial: फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, बचाव के उपायों का हो पालन

Edit1

Corona cases are increasing again

Corona cases are increasing again: कोरोना वायरस के देश में फिर बढ़ते मामले चिंता का विषय है, आजकल लगभग सभी राज्यों में फिर से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। अनेक जगह कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। चंडीगढ़ में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, वहीं शहर में 5 नए संक्रमित मिले हैं। बेशक, यह संख्या पहले की तुलना में बेहद मामूली जान पड़ती है, वहीं अब लगभग सभी नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी हैं, लेकिन फिर भी कोरोना का वायरस अपना रूप बदल रहा है और जिस प्रकार से इसके संक्रमण की दर बढ़ रही है, उसे देखते हुए बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए संकट बन सकता है।

गौरतलब यह भी है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोरोना के बढ़ते मामलों के संदर्भ में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है। एक वह समय भी था, जब सरकार पर ऐसे आरोप लगाए गए थे कि उसने समय रहते कदम नहीं उठाए, हालांकि अब जब केंद्र सरकार सजगता से कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए है तो इसकी ज्यादा चर्चा भी देखने को नहीं मिलती। बेशक, सरकार का कार्य अपना काम करते रहने का है, लेकिन जनसामान्य को भी फिर से कोरोना से बचाव के तमाम उपायों पर काम शुरू करना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 के 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 21 मार्च को दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दक्षिण राज्य केरल में कोरोना महामारी की वजह से एक-एक मरीज की मौत हुई। इसके बाद अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 813 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय डेली पॉजिटिव रेट 1.09 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 0.98 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढक़र 98.79 फीसदी पहुंच गया है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि मंगलवार को देश में कोरोना के 699 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना के 435 ज्यादा नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 662 लोगों ने कोरोना को मात दी है, नए केस आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढक़र 7026 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 466 की तेजी दर्ज की गई है। अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोविड-19 के 1,890 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के 1,590 मामलों की तुलना में अधिक हैं। भारत का कुल सक्रिय केसलोड बढक़र 9,433 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। इसी अवधि में, देश में कोविड से सात मौतें हुई हैं, गुजरात और महाराष्ट्र में दो-दो मौतें और केरल में तीन मौतें हुई हैं।

देश में कोविड के खिलाफ कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 7,955 खुराक शामिल हैं। मालूम हो, देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफे ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे को 12 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जो इस वर्ष एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज है। इन्हें मिला कर कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 38 हो गई है। जबकि दस दिन पहले मरीजों की संख्या 18 थी। सक्रिय 38 मरीजों में 32 का इलाज होम आइसोलेशन और छह का अस्पताल में चल रहा है।

कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं कि मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन इस नियम का सरेआम उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है। अस्पतालों में सर्दी जुकाम और गले में दर्द के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अस्पतालों में प्रतिदिन 200 से ज्यादा कोरोना के लक्षण के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इन मरीजों में सर्दी जुकाम, बुखार, गले में संक्रमण आदि के लक्षण हैं।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे के अंदर 329 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। वास्तव में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, जरूरत प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की है। एक भी मरीज को कोरोना रहते सभी को खतरा बना रहने की आशंका है। हालांकि प्रशासन की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। 

ये भी पढ़ें ...

Editorial: बेटे से ही वंश की सोच बदले, पर बेटियां भी समझें जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें ...

Editorial: फांसी की सजा से कम दर्दनाक तरीके पर बहस जरूरी