Corona bomb explodes in Panchkula

पंचकूला में फटा कोरोना बम, 135 संक्रमित मिले

Corona bomb explodes in Panchkula

Corona bomb explodes in Panchkula

Corona bomb explodes in Panchkula- पंचकूला (अर्थ प्रकाश/आदित्य शर्मा)। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना संक्रमण को लेकर बीते दिन की गई मॉक ड्रिल के दूसरे ही दिन पंचकूला में कोरोना का बम फट गया। मंगलवार को जिले में सबसे अधिक 153 मामले सामने आए, जिनमें से 25 संक्रमित रोगी बाहरी क्षेत्रों के रहने वाले हैं। दूसरी तरफ, आरटी पीसीआर के जरिए ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोशिशें तेज कर दी गई। 

बताया गया कि बीते चौबीस घंटों में विभाग द्वारा सिविल अस्पताल और अन्य इलाकों में सामने आ रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 733 सैंपल लिए गए, जिनमें से सैकड़ों मामले जिले के हर कोने से रिपोर्ट हो रहे हैं। जिला सर्विलांस अफसर डा. सुरेश कुमार भोंसले द्वारा पुष्टि की गई कि जिले में संक्रमित रोगियों की संख्या बढक़र 258 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 255 रोगियों को होम आइसोलेशन और 3 गंभीर रोगियों को असपताल में दाखिल किया गया है। 

गौरतलब है कि हरियाणा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते दिन पूरे प्रदेश के तमाम अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर कोरोना संक्रमण से निपटने के पुख्ता प्रबंधों का जायजा लिया। अस्पतालों में जहां आक्सीजन, बैड और वेंटलेटरों की पर्याप्त संख्या का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्राइवेट अस्पताल में प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों को निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं।

मरीजों को दिए जा रहे प्राथमिक उपचार

सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मरीजों की दिये जा रहे प्राथमिक उपचार से संबंधित तैयारी कर ली गयी है। सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल में 300 बैड हैं जिसमें से 200 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 124 डॉक्टर अस्पताल में कार्यरत हैं और रोगियों का अच्छे से इलाज करने के लिए 206 नर्स और 200 पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत हैं। जिला में इस समय कोविड के 258 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कल अस्पताल में लगभग 700 मरीजों के कोविड टेस्ट किए गए और अस्पताल में लगभग 2000 कोविड मरीजों की जांच करने की क्षमता है। पीएमओ डॉ. उमेश मोदी, कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेश डीएसओ,  कोविड इंचार्ज सीएच पंचकूला डॉ.अर्चना अग्रवाल और अन्य डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ कोविड केसों को देखते हुए 24 घण्टे तैनात किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Chandigarh: एक ही दिन में कोरोना के 41 मामले