Corona again picks up speed: Big decision of Delhi government, 500 rupees will be charged for not wearing a mask. Fine

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहनने पर होगा 500 रु. जुर्माना

coronaCorona again picks up speed: Big decision of Delhi government, 500 rupees will be charged for not wearing a mask. Fine

Corona again picks up speed: Big decision of Delhi government, 500 rupees will be charged for not we

नई दिल्ली। कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मास्क लगाना कंपलसरी कर दिया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी ने बुधवार को अपनी बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। स्कूल और अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद नहीं होंगे। डीडीएमए के मुताबिक, कोविड-19 के नए वेरिएंट बी, 1.10, बी, 1.12 के शुरुआती संकेत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 7.72 प्रतिशत से घटकर 4.42 प्रतिशत हो गई है। अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई। नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस 1900 से ज्यादा हो गई।

मुंबई में भी एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। 45 दिन के बाद यहां सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में मुंबई में कोविड के 85 नए मामले आए। पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो कुल 137 नए केस रिकॉर्ड किए गए। तीन की मौत हुई। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 660 हो गई।

कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अभी फिलहाल दिल्ली में मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने उप-राज्यपाल की अध्यक्षता में आज बैठक बुलाई है। इसमें सीएम केजरीवाल एम्स डायरेक्टर भी मौजूद रहेंगे। स्कूलों को बंद करने पर भी फैसला हो सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को दोबारा लेटर लिखा। इस लेटर में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और निगरानी करने को कहा गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आए, 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोग की कोरोना से मौत हुई।

भारत में रोजाना आने वाले नए केसेस में राजधानी दिल्ली समेत इन 4 राज्यों का योगदान काफी अधिक है। यहां पॉजिटिविटी रेट में लगातार इजाफा देखा गया है। केंद्र ने वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर भी तेजी लाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को फाइव फोल्ड स्ट्रैटजी पर काम करने को कहा है। इसमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर फॉलो करने की सलाह दी गई है।

संक्रमण बढऩे के शुरुआती संकेतों का पता लगाने के लिए सभी हेल्थ फैसिलिटीज को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की नियमित निगरानी, इंटरनेशनल पैसेंजर्स के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की भी सलाह दी गई है। मेडिकल फैसिलिटीज के साथ-साथ सीवेज के सैंपल भी जांचने की सलाह दी गई है।