Corneal Transplant by Punarjot Eye Bank

लुधियाना की आंखों से दुनिया देखेगा बरेली का युवक - डॉ. रमेश, जानें कैसे हुआ ये करिश्मा 

Corneal Transplant by Punarjot Eye Bank

Corneal Transplant by Punarjot Eye Bank: 

पुनर्जोत संस्था की सेवा को नमन - लहिंबर हुसैनपुरी

लुधियाना: 29 नवंबर 2022: (कार्तिका सिंह) : पुनर्जोत के स्टेट एंड इंटरनेशनल को-ऑर्डिनेटर (Punarjot State and International Co-ordinator) अशोक मेहरा (Ashok Mehra) और बॉलीवुड की कई फिल्मों और कई हिट गानों को अपनी आवाज दे चुके गायक लहिंबर हुसैनपुरी (Lehmber Hussainpuri) ने पुनर्जोत आई बैंक (Punarjot Eye Bank) में आंखों के मरीजों से खास मुलाकात की। पुनर्जोत को दान में मिली दो आँखों से बरेली (उ.प्र.) के एक युवक और होशियारपुर की एक माँ को डॉ. रमेश जी के अस्पताल में कॉर्नियल ट्रांसप्लांट (Corneal Transplant) किया गया। लहिंबर हुसैनपुरी और अवतार सफरी जी (Avtar Sfri) (यूके के प्रसिद्ध गायक स्वगर्ववासी  बलविंदर सफरी के छोटे भाई) कॉर्निया ट्रांसप्लांट के मरीजों से मिलकर भावुक हो गए और कहा कि किसी को रौशनी का दान देना एक महादान है। डॉ. रमेश (Dr. Ramesh Mehta) ने कहा कि “अंग दान करें” गीत में दुनिया के कई महान कलाकारों ने बिना पैसा लिए मानवता की सेवा के गीत गाकर घर-घर अंगदान का संदेश देने का काम किया। उस गाने में सभी कलाकारों को एक साथ गाने के लिए ऑर्गेनिस्ट अनीता संधू यूके (Aneeta Sandhu UK) और लहिंबर हुसैनपुरी ने एक प्रमुख योगदान दिया था। लहिंबर हुसैनपुरी और अवतार सफरी ने पुनर्जोत से वादा किया कि वे अंगदान के इस अभियान में अपने गायन और मंचों के माध्यम से जागरूकता संदेश देते रहेंगे। इस अवसर पर पुनर्जोत के आई बैंक समन्वयक रछपाल सिंह, सुखचैन सिंह और सुखपाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।