मेवात कैडर के 578 शिक्षकों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया
- By Vinod --
- Wednesday, 03 Apr, 2024
Contract of 578 teachers of Mewat cadre extended for one year
Contract of 578 teachers of Mewat cadre extended for one year- चंडीगढ़। मेवात में शिक्षा कार्यक्रम के तहत कार्यरत 578 शिक्षकों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया है। मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से बुधवार को जिला उपायुक्त नूंह को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षा सहायक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की योजना के तहत पहले से कार्यरत 474 पीआरटी और 104 टीजीटी शिक्षा सहायकों का अनुबंध अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई जाती है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक इन शिक्षकों की कार्यावधि बढ़ाई जाती है।
साथ ही विभाग की ओर से यह भी शर्त लगाई गई है कि यदि विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियमित नियुक्ति की संस्तुति की जाती है या अन्य माध्यम से किसी अन्य एजेंसी से स्पेशल भर्ती की जाती है तो ऐसी स्थिति में शिक्षक सहायक कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाएगा।
ग्रुप-ए,बी और सी कर्मियों को 30 अप्रैल तक भरनी होगी संपत्ति रिटर्न
शिक्षा विभाग ने ग्रुप-ए, बी और सी के कर्मचारियों को आनलाइन संपत्ति रिटर्न भरने के निर्देश दिए हैं। सैकेंडरी निदेशक की ओर से जारी पत्र में एससीईआरटी निदेशक गुरुग्राम, राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और सभी डाइट प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि वित्त वर्ष 2023-24 की आनलाइन संपत्ति कर 30 अप्रैल तक भरना अनिवार्य है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि निदेशालय को प्रमाण-पत्र भेजना होगा कि उनके अधीनस्थ कार्यरत किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की वर्ष 2023-24 की आनलाइन संपत्ति कर भरना लंबित नहीं है, ताकि सरकार को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके। संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।