बहुगुणा का हरदा पर हमला, कहा- 'राजनैतिक मौत का कुआं साबित होगा लालकुआं से चुनाव लड़ना'
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बहुगुणा का हरदा पर हमला, कहा- 'राजनैतिक मौत का कुआं साबित होगा लालकुआं से चुनाव लड़ना'

बहुगुणा का हरदा पर हमला

बहुगुणा का हरदा पर हमला, कहा- 'राजनैतिक मौत का कुआं साबित होगा लालकुआं से चुनाव लड़ना'

हल्द्वानी : उत्तराखंड में कल नामांकन का आखिरी दिन था. अब नेताओं ने प्रचार करना शुरू कर दिया है। राजनीतिक तीर छोड़ना और एक दूसरे पर हमला करना भी प्रचार का अहम हिस्सा है। इसकी शुरुआत कल हरीश रावत ने हल्द्वानी में कांग्रेस पुस्तिका का विमोचन करते हुए की थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी जवानों का अपमान कर रही है. इससे पता चलता है कि मोदी के बाद ही सेना ने पाकिस्तान को जवाब देना शुरू कर दिया है। यह उन सैनिकों का अपमान है जिन्होंने अतीत में जीते गए युद्धों में हिस्सा लिया था। वहीं, इसके जवाब में दूसरे दिन ही पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने पलटवार किया. उन्होंने हरदा पर तीखे हमले भी किए।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को देश के सबसे विकसित राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उनका राज्य से भावनात्मक लगाव है। दून और हल्द्वानी में पीएम की रैली ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया है. वहीं लालकुआं विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर बहुगुणा ने कहा कि लालकुआं हरदा के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा.

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने शनिवार दोपहर भाजपा संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो साल से कोविड के कारण हर क्षेत्र का काम प्रभावित हुआ है. लेकिन जैसे ही स्थिति में सुधार हुआ, राज्य सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा करना शुरू कर दिया. चुनाव को लेकर पार्टी के घोषणापत्र पर खुद मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नजर रखे हुए हैं. ताकि सरकार के दूसरे चरण में बचे हुए काम को पूरा करने के साथ ही नई योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा सके.

उत्तराखंड की राजनीति में पार्टी बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है. यह स्थिति भाजपा और कांग्रेस दोनों में पाई गई है। 2016 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत करने वाले विजय बहुगुणा अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की वकालत करते नजर आए। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव से एक साल पहले पार्टी बदलने वालों को चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए.