IIT BHU छेड़छाड़: बाउंड्रीवॉल के विरोध में छात्रों का संपर्क अभियान, 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान

IIT BHU छेड़छाड़: बाउंड्रीवॉल के विरोध में छात्रों का संपर्क अभियान, 6 नवंबर को विश्वविद्यालय बंद का ऐलान

IIT BHU Molestation Case

IIT BHU Molestation Case

वाराणसी। IIT BHU Molestation Case: आइआइटी में बाउंड्रीवाल बनाए जाने का विरोध तेज हो गया है। बीएचयू के छात्रों ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। कक्षाओं का बहिष्कार किया। विधि, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान, कला, वाणिज्य व कृषि संस्थान समेत कई संकायों में कक्षाएं नहीं चल सकीं।

सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विरोध में नारे लगाए। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल स्पष्टीकरण दे अन्यथा आंदोलन को उग्र रूप देंगे। किसी भी कीमत पर बीएचयू को खंडित नहीं होने देंगे, दीवार नहीं खड़ी होने देंगे।

मार्च निकालते वक्त छात्रों ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर ली हुई थी। छात्र अधिष्ठाता कार्यालय तक मार्च निकाला। कहा कि आइआइटी व मेडिकल के विद्यार्थियों की सुरक्षा के नाम पर बीएचयू का विभाजन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त को लेकर छात्रों की मांग

छात्रों ने कहा दीवार बनाना महामना के मूल्यों के खिलाफ है। इसके बजाय सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जानी चाहिए। जिससे छात्राओं में भय न रहे छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद ने कहा कि विवि प्रशासन की मंशा बीएचयू हित में नहीं है। प्रशासन की मानसिकता विखंडन वादी है। इसका महामना परिवार विरोध करेगा।

सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व संकाय प्रमुख कौशल किशोर मिश्रा ने भी छात्रों का समर्थन किया। इस अवसर पर अभिषेक, पतंजलि, श्यामल नंदू आशीर्वाद, दर्शित दुर्गेश व क्षितिज आदि मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

भू माफ‍िया पर योगी की लगाम, सीएम से शिकायत के बाद अंबेडकर नगर के पूर्व विधायक पवन पांडेय गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को हाईकोर्ट से मिली राहत, अग्रिम जमानत अर्जी हुई मंजूर

भूकंप के तेज झटकों से कांपा पश्चिमी यूपी, नींद से जागे लोग, इमारतों से बाहर की ओर दौड़े