चंडीगढ़ क्लब में निर्माण उप समिति की बैठक आयोजित

चंडीगढ़ क्लब में निर्माण उप समिति की बैठक आयोजित

Construction sub-committee meeting held at Chandigarh Club

Construction sub-committee meeting held at Chandigarh Club

चंडीगढ़, 11 नवंबर (साजन शर्मा): Construction sub-committee meeting held at Chandigarh Club: चंडीगढ़ क्लब की निर्माण उप समिति ने चंडीगढ़ क्लब के परिसर में अपनी पहली बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान संयोजक श्री आदेश जोशी, मानद सचिव श्री सोनल नूरपुरी, कार्यकारी सचिव श्री परमवीर सिंह बबला, सदस्य श्री रशिम खोसला, सदस्य श्री गगन सेखों, सदस्य श्री गुरशरण बत्रा, सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य श्री संजय पाहवा और श्री विकास बेक्टर उपस्थित थे। 

विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़ क्लब में एक नया जिम बनाया जा सकता है, जिसका स्थान क्लब के प्रबंधन के परामर्श से तय किया जाएगा। अकाउंट ऑफिस, बेसमेंट में बार और लॉन साइड वॉशरूम का जल्द से जल्द नवीनीकरण किया जाएगा। गोल्फ चिप और पुटिंग उपलब्ध कराई जाएगी। 

उप समिति उपर्युक्त मद को क्रियान्वित करने के लिए वित्तीय देयता/बजट का अनुमान लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। जैसे ही यह बनकर तैयार हो जाएगा, इसे चंडीगढ़ क्लब के प्रबंधन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। इसके बाद, काम को किस तरह से अंजाम दिया जाएगा, इस पर काम किया जाएगा।