'अगर रिश्ता पक्का किया तो समझ लेना...', सिपाही ने दूसरे कॉन्स्टेबल से नहीं होने दी युवती की सगाई
Broke the Engagement of the Girl
देवरिया: Broke the Engagement of the Girl: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सिपाही पर युवती को डराने और धमकाने का आरोप(charge of bullying) लगा है. पुलिस ने सिपाही पर मुकदमा दर्ज(case filed against constable) कर लिया है. यह मामला शादी को लेकर है. देवरिया जिले के डायल 112 में सिपाही तैनात है. वह गोरखपुर की एक युवती से शादी करना चाहता था. युवती की शादी(girl wedding) किसी दूसरी सिपाही के साथ तय हो गई. इसी बात को लेकर देवरिया का यह सिपाही लड़की और उसके परिजनों को धमकाने लगा. लड़की की सगाई 12 मार्च को होनी थी. यह सगाई अब टूट गई है.
जब देवरिया का सिपाही उसे ज्यादा ही परेशान करने लगा तो उसने यह शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. गोरखपुर के सदर कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही का नाम अरविंद प्रताप है. वह गोरखपुर जिले के पिपरसिंडी गांव का रहने वाला है. उसकी तैनाती देवरिया के डायल 112 में है. वह गोरखपुर की एक युवती से शादी करना चाहता था. इसको लेकर वह युवती समेत परिवारजनों पर दबाव बनाने लगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार युवती ने बताया कि उसकी शादी यूपी पुलिस में तैनात दूसरे सिपाही से तय हो गई है. 12 मार्च को सगाई होनी थी. देवरिया का सिपाही अरविंद प्रताप उसे बहुत परेशान करता है. कई तरह की धमकी देता है साथ ही परिवार वालों पर शादी को लेकर दबाव बना रहा है.
रिश्तेदारों को भी भेजा मंगेतर के घर / Relatives were also sent to fiance's house
युवती ने बताया कि सिपाही अरविंद ने अपने रिश्तेदारों को उसके होने वाले मंगेतर के घर में भी भेजा था. इस दौरान उसके रिश्तेदारों ने परिवारवालों से बुरा बर्ताव किया. वह उन्हें व्हाट्सअप पर भी तरह-तरह की बातें करता है और शादी को लेकर डराता धमकाता है. पुलिस में दर्ज बयान के अनुसार युवती ने बताया सिपाही ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगी तो अच्छा नहीं होगा.
शादी की तो पछताना पड़ेगा / you will regret getting married
सिपाही अमरेंद्र ने जिस दूसरे सिपाही से उसकी शादी हो रही है. उसको भी भड़काया है. उसने कहा कि अगर वह उसकी पसंद की लड़की से शादी करेगा तो पछताना पड़ेगा. इस पूरे मामले के बाद युवती ने बताया कि उसकी शादी टूट गई. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस मामले की कार्रवाई कर रही है.
यह पढ़ें:
यूपी: दो नाबालिग लड़कियों से 6 युवकों ने किया गैंगरेप
नोएडा में चलती कार में लगी आग: चालक ने किसी तरह बचाई अपनी जान, दो दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, 7 डीएसपी भी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट