प्रेमी संग मिलकर पति की रची हत्या की साजिश: तीन आरोपी गिरफ्तार, सुपारी देकर चलवाई थी गोली, बाल-बाल बचा था युवक
Conspiracy to Husband Murder
Conspiracy to Husband Murder: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की योजना(assassination plan) का पुलिस ने खुलासा किया है. जहां थाना सिविल लाइन क्षेत्र(Police Station Civil Line Area) के अंतर्गत बीते 30 दिसंबर को युवक को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में घायल युवक की पत्नी, भतीजे और एक शूटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार घायल युवक की पत्नी ने अपने भतीजे से प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी देकर फिरोजाबाद से शूटर हायर किए थे.
दरअसल, इस मामले में इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले साल 30 दिसंबर को सुबह मैनपुरी फाटक अंडर पास के नीचे दूध लेकर आते समय मुकुट सिंह कुशवाहा को अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने जान से मारने की नियत से तीन गोली मार दी थी, जिसके बाद घायल अवस्था में मुकुट सिंह को इलाज के लिए सैफई भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था.
क्या है मामला? / What is the matter?
वहीं, घायल युवक के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. जांच-पड़ताल करने पर पुलिस ने शक के आधार पर घायल युवक मुकुट सिंह की पत्नी और भतीजे राकेश कुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में घायल यूवक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति मुकुट सिंह ने उससे तीसरी शादी की है.
बताया जा रहा है कि पति मुकुट सिंह की उम्र 55 साल है. जबकि, उसकी उम्र 35 साल है. जिस वजह से उसका प्रेम प्रसंग उसके पति के भतीजे राकेश से हो गए थे. जिसका पता चल जाने पर उसके पति मुकुट सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर पति मुकुट सिंह की हत्या करवाने की योजना बनाई.
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म / The accused confessed to the crime during interrogation
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति और भतीजे ने बताया कि फिरोजाबाद के बजीरपुर कोटला थाना नारखी से पूरन सिंह और रामनरेश को एक लाख रुपए देकर उसकी हत्या करने की सुपारी दी थी, जिसके लिए एडवांस के रूप में शूटरों को तीस हजार रुपए भी दे दिए गए थे. हालांकि, योजना के तहत तीस दिसंबर को जब सुबह उसके पति मुकुट सिंह सुबह दूध लेने के लिए निकले तो दोनो शूटरों ने जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जिसके बाद घायल मुकुट सिंह को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा था.
SSP ने 15 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की / SSP announced a reward of Rs 15,000
इस मामले पर एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. वहीं, खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 15000 रूपए के इनाम की घोषणा की.
यह पढ़ें:
बीमार बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे तो पिता बन गया अपराधी, पढ़ें मजबूर बाप की कहानी
इंटरपोल की सूचना के बाद बाल यौन शोषण के मामले में मेरठ में सीबीआई का छापा