Murder In Goa: सोनाली के खिलाफ चंडीगढ़ में हुई साजिश और गोवा में हत्या: जयहिंद

सोनाली के खिलाफ चंडीगढ़ में हुई साजिश और गोवा में हत्या: जयहिंद

Murder In Goa

सोनाली के खिलाफ चंडीगढ़ में हुई साजिश और गोवा में हत्या: जयहिंद

सीबीआई जांच कराए सरकार 
कई सफेदपोशों को बचाना चाहती है सरकार

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा है कि लोगों को आंशका है कि सोनाली की मौत एक साजिश के तहत की गई थी और इसमें कई बड़े लोग शामिल है। मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में जयहिंद ने कहा कि सरकार अपनी ही महिला नेत्री की मौत की सीबीआई जांच कराने से क्यों कतरा रही है। सरकार पूरे मामले में किसे बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं सोनाली फोगाट का पूरा परिवार उसकी मौत पर शंका जाहिर कर चुका है। जिसमे साफ है कि पीए तो सिर्फ छोटी मछली है। अगर सीबीआई जांच हुई तो कई बड़े मगरमच्छ जरूर पकड़े जाएंगे। आखिर सरकार अपनी ही महिला नेत्री को न्याय दिलाने से क्यों भाग रही है। 
नवीन जयहिन्द ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की क्या मजबूरी रही है जो मुख्यमंत्री ने तुरंत सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए। जयहिन्द ने कहा सरकार बताए कि सोनाली के कफन के नीचे किन लोगों के राज दफना रही है किन लोगों को बचा रही है। जयहिन्द ने दावा किया कि पूरे मामले की साजिश चंडीगढ़ में बैठकर हुई है और मौत गोवा में हुई है। सोनाली के परिवार ने बताया था कि तीन दिन तक तो गोवा पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की।