विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, कुलदीप शर्मा सहित कइयों पर लगी औपचारिक मुहर
- By Vinod --
- Sunday, 08 Sep, 2024

Congress's second list released, many including Kuldeep Sharma formally approved
Congress's second list released, many including Kuldeep Sharma formally approved- चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में गन्नौर से कुलदीप शर्मा के नाम पर औपचारिक घोषणा कर दी गई है। देखें किसे कहां से चुनाव लड़ाया जा रहा है। इससे पूर्व दिन में 30 प्रत्याशियों को लेकर सूची वायरल हो रही थी। लेकिन उस सूची को गलत बताया गया है। तीसरी सूची भी बहुत जल्द जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें...