Congress's second list released, 43 candidates fielded in 6 states

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 6 राज्यों में 43 उम्मीदवार मैदान में उतारे

Congress's second list released, 43 candidates fielded in 6 states

Congress's second list released, 43 candidates fielded in 6 states

Congress's second list released, 43 candidates fielded in 6 states- नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार (12 मार्च) को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले गत आठ मार्च को कांग्रेस ने 39 पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आज यहां बताया कि दूसरी सूची में असम की 12 , मध्य प्रदेश की 10 , राजस्थान की 10 , गुजरात की सात , उत्तराखंड की तीन और दमन एंड दियू की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किये हैं। इन उम्मीदवारों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जालौर और वर्तमान में असम की कलियाबोर से सांसद गौरव गोगोई अब जोरहाट सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी उम्मीदवारों की संसदीय क्षेत्रवार सूची इस प्रकार है। 

असम: कोकराझार(सु) गरजन मशहरी, धुबरी- रकीबुल हुसैन , दारंग-उदलगिरि- दीप बायन , गुवाहाटी- मीरा बरटाकुर गोस्वामी, दिफू(सु)- जोयराम इंगलेंग करीमगंज-हाफिज रशीद अहमद चौधरी, सिलचर-सुर्जय कांत सरकार, नगांव-प्र त बारदोलोई, काजीरंगा-रिशलीना तिर्की, सोनिपुर-प्रेमलाल गंजू , जोरहाट-गौरव गोगोई।

मध्य प्रदेश: भिंड(सु) फूलसिंह बरैया,टीमगढ़(सु)-पंकज अहिरवार,सतना-सिद्धार्थ कुशवाहा,सीधी-कमेलेश्वर पटेल ,मंडला(सु)-ओंकार सिंह मरकाम,छिंदवाड़ा-नकुलनाथ,बैतूल(सु)-रामू टेकाम।

राजस्थान: चुरू-राहुल कसवान,झुंझनू-बज़ेंद्र ओला,अलवर- ललित यादव,भरतपुर(सु) संजना जाटव, टोंक-सवाईमाधोपुर- हरीशचुंद्र मीणा,जोधपुर- करणसिंह उचियरदा, जालौर-वैभव गहलोत, उदयपुर(सु)- ताराचंद्र मीणा, चितॉडग़ढ़- उदयलाल अजाना ।

गुजरात: कच्छ(सु)-नितिश भाई लहान, बांसकाठा-जेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व-रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम(सु)-भरत मकवाना, पारेबंदर-ललितभाई वसोया, बारडोली(सु)-सिद्धार्थ चौधरी, वलसाड(सु)- अनंतभाई पटेल ।

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल-जोत सिंह गुंतसोला, गढ़वाल-गणेश गोदियाल, अल्मोडा(सु) प्रदीप टम्टा। पार्टी ने दमन एंड दियू से केतनदयाभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

मध्य प्रदेश: भिंड(सु) फूलसिंह बरैया,टीमगढ़(सु)-पंकज अहिरवार,सतना-सिद्धार्थ कुशवाहा,सीधी-कमेलेश्वर पटेल ,मंडला(सु)-ओंकार सिंह मरकाम,छिंदवाड़ा-नकुलनाथ,बैतूल(सु)-रामू टेकाम।

राजस्थान: चुरू-राहुल कसवान,झुंझनू-बज़ेंद्र ओला,अलवर- ललित यादव,भरतपुर(सु) संजना जाटव, टोंक-सवाईमाधोपुर- हरीशचुंद्र मीणा,जोधपुर- करणसिंह उचियरदा, जालौर-वैभव गहलोत, उदयपुर(सु)- ताराचंद्र मीणा, चितॉडग़ढ़- उदयलाल अजाना ।

गुजरात: कच्छ(सु)-नितिश भाई लहान, बांसकाठा-जेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व-रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम(सु)-भरत मकवाना, पारेबंदर-ललितभाई वसोया, बारडोली(सु)-सिद्धार्थ चौधरी, वलसाड(सु)- अनंतभाई पटेल ।

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल-जोत सिंह गुंतसोला, गढ़वाल-गणेश गोदियाल, अल्मोडा(सु) प्रदीप टम्टा। पार्टी ने दमन एंड दियू से केतनदयाभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है।