Chandigarh: चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस की जीत; जसबीर सिंह बंटी ने बीजेपी उम्मीदवार बिमला दुबे को हराया
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस की जीत; जसबीर सिंह बंटी ने बीजेपी उम्मीदवार बिमला दुबे को हराया, किसे-कितने वोट?

Chandigarh Senior Deputy Mayor

Congress Won Chandigarh Senior Deputy Mayor Post Defeated BJP Bimla Dubey

Chandigarh Senior Deputy Mayor: चंडीगढ़ में मेयर पद पर बीजेपी ने भले ही कब्जा जमा लिया हो। मगर सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है। इस पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार बिमला दुबे और कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी में मुकाबला था। जहां वोटिंग के बाद बिमला दुबे को 17 वोट (16+1) ही मिले। जबकि जसबीर सिंह बंटी बहुमत के 19 वोट जीतने में कामयाब रहे। यानि 2 वोटों के अंतराल से बंटी की जीत हुई। इस पद के लिए AAP का कांग्रेस को समर्थन था।

वहीं मेयर चुनाव की तरह यहां भी विपक्ष से 1 वोट की क्रॉस वोटिंग हुई है। कोई भी वोट इनवैलिड नहीं हुआ। चुनाव में सांसद के 1 वोट के साथ कुल 36 वोट पड़े थे। वोटिंग सीक्रेट बैलेट पेपर से हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर पूर्व जज जयश्री ठाकुर की निगरानी में पूरा चुनाव हुआ। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस चुनाव की पूरी वीडियोग्राफी की गई। सीनियर डिप्टी मेयर पद जीतने पर कांग्रेस खुश नजर आ रही है। लेकिन उसे मेयर पद न जीत पाने की ठेस भी है।

यह भी पढ़ें...

बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला होंगी चंडीगढ़ की नई मेयर; आप-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार प्रेमलता की हार, क्रॉस वोटिंग से हुआ बड़ा खेला