Congress Video About Charanjit Singh Channi Goes Viral
BREAKING
उत्तर रेलवे द्वारा पर्वों के इस मौसम में यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाएँगी Aaj Ka Panchang, 24 October 2024 : आज अहोई अष्टमी व्रत, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय हरियाणावासियों के लिए खुशी का दिन, केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने विभिन्न राजमार्गों पर कार्य शुरू करने की दी मंजूरी: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ''सवेरे जब जनानी चाय देने आए तो...'' कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अफसरों को क्या कह दिया? बोले- मैं कोई अनपढ़ मंत्री नहीं, तैयार रहना प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा; बोलीं- पहली बार अपने लिए वोट मांग रही, राहुल गांधी बोले- यहां 2-2 सांसद होंगे

लो सिद्धू का पत्ता साफ... विधानसभा चुनाव-2022 में चन्नी होंगे CM चेहरा, जरा Congress द्वारा जारी यह वीडियो देखिये

Congress Video About Charanjit Singh Channi Goes Viral

Congress Video About Charanjit Singh Channi Goes Viral

एक तरफ जहां पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए जद्दोजहद में हैं तो वहीं दूसरी ओर पंजाब की जनता के साथ-साथ अन्य लोगों की निगाहें कांग्रेस पर टिकी नजर आ रहीं हैं| दरअसल, पंजाब कांग्रेस में अभी तक सीएम चेहरा डिक्लेयर नहीं किया गया है| जहां सबकी निगाहें इसपर हैं कि पंजाब कांग्रेस में सीएम चेहरा कौन होगा? बतादें कि, पंजाब कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर लोग दिलचस्पी इसलिए भी दिखा रहे हैं क्योंकि पंजाब कांग्रेस में सीएम की रेस में दो-दो दावेदार देखे जा रहे हैं| एक तो मौजूदा समय में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और दूसरे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू| मतलब,  मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने को लेकर कांटे की टक्कर है|

कांग्रेस ने हलचल और बढ़ा दी.....

इधर, पंजाब कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर जहां पहले से हलचल तेज है तो वहीं कांग्रेस ने इस हलचल को अब और बढ़ा दिया है| कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक ऐसा वीडियो जारी किया है, जिससे लग रहा है कि अगर पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को कांग्रेस फतेह करती है तो कांग्रेस सीएम चन्नी को ही फिर से सीएम बनाएगी| यानि इस वीडियो को देखने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब कांग्रेस का सीएम चेहरा माने जा रहे हैं|

कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा....

हालांकि, कांग्रेस की तरफ से वीडियो कोई भी जारी किया गया हो लेकिन अभी आधिकारिक तौर कांग्रेस ने कुछ ऐलान नहीं किया है| कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बस इतना लिखा है - "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ."

वीडियो में क्या है ऐसा?....

बतादें कि, कांग्रेस की ओर से जो वीडियो जारी हुआ है और सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, उसमें एक तरफ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद यह बताते नजर आ रहे हैं कि असली चीफ मिनिस्टर कौन होता है, कैसा होता है और एक चीफ मिनिस्टर कैसा होने चाहिए.... तो वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद के इतना बोलते ही चरणजीत सिंह चन्नी की वीडियो शुरू हो जाती है|

बतादें कि, वीडियो में सोनू सूद खेत के पास बैठे नजर आ रहे हैं| वो कहते है, "असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो जिसको ज़बरदस्ती कुर्सी पर लाया जाए| उसको संघर्ष न करना पड़े| उसको बताना न पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर का उम्मीदवार हूं, मैं इसके लायक हूं| वो ऐसा होना चाहिए जो बैकबेंचर हो, और उसको पीछे से उठाकर आगे लाया जाये और उससे कहा जाए कि तू इसके काबिल है तू बन |वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है| बतादें कि, सोनू सूद के इतना कहते ही वीडियो में चन्नी छा जाते हैं|

वीडियो लिंक - https://twitter.com/INCIndia/status/1483065317647691777

सिद्धू बातों-बातों में खुद को बता डालते हैं सीएम पद का उम्मीदवार....

पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी तो आपने सुनी ही होगी| सिद्धू साफ-साफ तो कुछ नहीं कहते लेकिन इशारों-इशारों में खुद को पंजाब के सीएम फेस के तौर पर आगे रख देते हैं| बरहाल, अब जब कांग्रेस पार्टी द्वारा इस प्रकार का वीडियो शेयर किया गया है तो ऐसा लग रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता कट सकता है| बतादें कि, पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल बज चुका है| अब तो बस पंजाब की जनता की बारी है कि वह किस राजनीतिक पार्टी की जीत का बिगुल बजाएगी|