Congress took to the streets over Manipur violence and farmers' demands

मणिपुर हिंसा व किसानों की मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरी कांग्रेस

Congress took to the streets over Manipur violence and farmers' demands

Congress took to the streets over Manipur violence and farmers' demands

Congress took to the streets over Manipur violence and farmers' demands- चंडीगढ़। मणिपुर में जारी हिंसा और किसान की मांग के प्रति सरकार की अनदेखी के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करते हुए मुख्यालय से राजभवन तक कूच किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान,पार्टी के सहप्रभारी जितेंद्र बघेल व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर रोक लिया।

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यहां काफी देर केंद्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। इस मौके पर चौधरी उदयभान ने अदानी के भ्रष्टाचार की जांच और मणिपुर में शांति बहाली की मांग को उठाया। उन्होंने दोनों ही मामलों में बीजेपी सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए व सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। सरकार अदानी के मामले में जांच से बच रही है। यहां तक कि उसने संसद में भी इस मामले पर चर्चा नहीं होने दी। इसलिए कांग्रेस सडक़ों पर उतरी है।

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस तमाम मुद्दों के साथ किसानों की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाना चाहती है। बीजेपी को आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत कर जल्द कोई समाधान निकालना चाहिए। क्योंकि 22 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत चिंताजनक हो चुकी है। उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है।

इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद बीजेपी ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था। किसानों को दिए गए आश्वासन के मुताबिक आजतक एमएसपी कमेटी का कोई अता-पता नही है। अब किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं। बीजेपी ने एमएसपी देने का वादा करके किसानों की आय डबल करने का एलान किया था।

हुड्डा ने कहा कि अब तक किसानों का पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है। सरकार की बात मानते हुए वो बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली जाने को भी राजी हो गए हैं। फिर भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक कदम है। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक बीबी बतरा, गीता भुक्कल,शकुंतला खटक,कुलदीप वत्स, रामकरण काला,देवेंद्र हंस,इंदुराज नरवाल,रघुबीर तेवतिया,मोहम्मद इसराइल,चंद्र प्रकाश जांगड़ा, जस्सी पेटवाड़, बलवान दौलतपुरिया,अकरम खान,राजबीर फर्टिया,विकास सहारण,शीशपाल केहरवाल, बलराम दांगी,भरत सिंह बेनीवाल, मंजु चौधरी व नरेश सेलवाल समेत कई नेता मौजूद थे।