पंजाब में कांग्रेस का बड़ा एक्शन; कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड किया, BJP की मदद का आरोप
![Congress Suspended Preneet Kaur From Party](https://www.arthparkash.com/uploads/Congress-Suspended-Preneet-.gif)
Congress Suspended Preneet Kaur From Party
Congress Suspended Preneet Kaur From Party: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। परनीत कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ बीजेपी की मदद का आरोप है। इस संबंध में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने पार्टी आलाकमान को शिकायत दी थी। जिसके बाद यह शिकायत कांग्रेस की अनुशासन एक्शन कमेटी को ट्रांसफर कर दी गई थी और अब अनुशासन कमेटी ने परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया।
परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी
बतादें कि, परनीत कौर को सस्पेंड करने के साथ-साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस के तहत परनीत कौर से तीन दिन में अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है। आपको ध्यान रहे कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। लेकिन परनीत कौर ने कांग्रेस नहीं छोड़ी थी। मगर अब उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया।
![Congress Suspended Preneet Kaur From Party](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/00(495).gif)
यह पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नए राज्यपाल? पंजाब के पूर्व CM का कद बढ़ा रही BJP ...
यह पढ़ें- पंजाब में कैबिनेट की बैठक खत्म; इन अहम फैसलों पर लगी मुहर, CM भगवंत मान ने दी जानकारी